अब 9वीं और 11वीं में वर्ष में दो बार होंगी परीक्षाएं, 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम से होगा मूल्यांकन

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं के लिए साल में दो बार परीक्षा की व्यवस्था लाने के बाद अब नौवीं व 11वीं में भी साल में दो बार परीक्षा होगी। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी सहायता प्राप्त व निजी व स्कूलों से कहा है कि वह मूल्यांकन के लिए दो बार परीक्षा आयोजित करें। दोनों सत्रों में 50-50 फीसदी पाठ्यक्रम से मूल्यांकन किया जाए।


शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूलों को जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 को दो सत्रों में बांटा जाए। पहले सत्र में मध्यावधि परीक्षा और दूसरे सत्र में वार्षिक परीक्षा हो । दोनों सत्रों के लिए पाठ्यक्रम 50 50 फीसदी होगा। पहले सत्र की परीक्षा अक्तूबर और नवंबर में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें केस आधारित भी होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। ब्यूरो