टीजीटी भर्ती के दो विषय के चयनित अभ्यर्थियों ने विद्यालय आवंटन को लेकर बुधवार को शुरू किया सत्याग्रह, मांग पूरी होने पर ही हटेंगे

प्रयागराज: वर्ष 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती के सामाजिक विज्ञान और कला विषय के चयनित अभ्यर्थियों ने विद्यालय आवंटन को लेकर बुधवार से सत्याग्रह शुरू किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर सत्याग्रह पर बैठे चयनितों ने कहा कि विद्यालय आवंटन की मांग पूरी होने के पहले नहीं


हटेंगे। पुलिस ने उन्हें गेट के बाहर धरने पर बैठने से रोका तो वह दूसरी ओर बैठ गए। चयनित अभ्यर्थी मृत्युंजय सिंह, राजेश यादव, रामकृष्ण शुक्ल ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उनके साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपना रहा है। सत्याग्रह आंदोलन के पहले दिन गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, आंबेडकरनगर, जौनपुर, मीरजापुर, कौशांबी के चयनित आंदोलन में शामिल हुए। चयन बोर्ड अध्यक्ष से मांग की गई कि विद्यालय आवंटन जल्द किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि चयन बोर्ड उनकी मांग पर ध्यान नहीं देगा तो उग्र आंदोलन होगा।