कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोले जाने पर हुआ विरोध : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत

आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोले जाने का विरोध किया है। इसके विरोध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से स्कूल खोलने का आदेश वापस लेने की मांग की गई। एसीएम चतुर्थ विनोद कुमार को ज्ञापन दिया।


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल का कहना है कि जब तक कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा टल न जाए, स्कूलों को खोला नहीं जाना चाहिए। बच्चों को कोरोना और डेंगू से बचाना है। प्रदर्शन करने वालों में प्रांतीय संगठन मंत्री वीके अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार लूथरा, डॉ. एसपी सिंह, हरिओम गोयल, चेतन वर्मा, ऋषभ बंसल और राकेश वर्मा आदि शामिल रहे। ब्यूरो