गंभीर आरोप : बेसिक शिक्षा परिषद के पूर्व सचिव के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, लगे यह आरोप

लखनऊ : शासन के निर्देश पर सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने पूर्व निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा उर्दू व प्राच्य भाषाएं संजय सिन्हा के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में खुली जांच शुरू की है। गोपनीय जांच में साक्ष्य जुटाने के बाद विजिलेंस ने शासन को अपनी रिपोर्ट भेजकर खुली जांच की सिफारिश की थी।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के पद पर तैनाती के दौरान संजय सिन्हा पर नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों के तबादले व मृतक आश्रित भर्ती में अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में विभागीय जांच के बाद उन्हें मार्च माह में निलंबित कर दिया था। करीब पांच माह बाद वह बहाल हुए थे और 31 अगस्त को निदेशक साक्षरता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।