क्या शिक्षा का स्तर है? अब ग्राम पंचायतों में मात्र छह हजार की नौकरी के लिए इंजीनियर, उच्च शिक्षित भी लाइन में

ज्ञानपुर जिले की 546 ग्राम पंचायतों में मात्र छह हजार की नौकरी के लिए इंजीनियर, उच्च शिक्षित भी लाइन में हैं। पंचायत सहायक की पद के लिए पॉलीटेक्निक, आईटीआई, एमए और बीएड करने वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 546 पदों के लिए करीब साढ़े चार हजार आवेदन आए हैं। आठ से 10 सितंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी जुटे हैं।

शासन अब ग्राम पंचायत भवन को ही आनलाइन व्यवस्था से लैस किया जा रहा है। जिसके लिए 546 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन मांगा गया। 17 अगस्त तक 4500 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें इंटर पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था, लेकिन बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित, तकनीकी शिक्षा की डिग्री वाले अभ्यर्थियों ने भी छह हजार के अल्प मानदेय के लिए आवेदन किया है। सुरियावां के अर्जुनपुर सुशील यादव पालिटेक्निक कर जेई की तैयारी कर रहे। अब वह पंचायत सहायक में भाग्य आजमा रहे हैं। गांव के ही आदित्य यादव परास्नातक और आदित्य यादव परास्नातक और अभोली के आनंदडीह के दिलीप भी पॉलिटेक्निक हैं। यह तो एक बानगी है। इनकी संख्या एक से डेढ़ हजार है। विभाग ने आवेदनों को छांटकर संबंधित ग्राम पंचायत में भेज दिया है। इन आवेदनों के लिए मेरिट भी बनाई जा चुकी है। ग्राम पंचायतों की प्रशासनिक समिति मेरिट बनाकर जिलास्तर पर भेज रही है।

546 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए साढ़े चार हजार आवेदन आए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार होगी, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे युवाओं ने भी अपने आवेदन किए हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रखी है। आठ से 10 सितंबर तक नियुक्ति । से पूर्ण होगी। • बालेशधर द्विवेदी, डीपीआरओ

परीक्षण के लिए अधिकारी नामित
ज्ञानपुर पंचायत सहायक की नियुक्ति के लिए सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने परीक्षण अधिकारी को नामित कर दिया है। इसमें डीएसटीओ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त निबंधन सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी और जिला युवा कल्याण अधिकारी शामिल है। इनके सहयोग के लिए सहायक के रूप में अवर अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बीएसए, उपायुक्त रोजगार, भूमि संरक्षण अधिकारी और उपायुक्त श्रम रोजगार शामिल हैं। संवाद