स्कूल में मिड डे मील योजना का लाभ पाने वाले छात्र-छात्रओं को फिर खाद्य सुरक्षा भत्ता मिलेगा

लखनऊ : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ पाने वाले छात्र-छात्रओं को फिर खाद्य सुरक्षा भत्ता मिलने जा रहा है। इस बार उन्हें 94 दिन का खाद्यान्न देने का आदेश हुआ है। 


शासन ने विद्यालय बंद रहने की अवधि 24 मार्च से 31 अगस्त तक रविवार, सार्वजनिक अवकाश व ग्रीष्मावकाश छोड़कर देने का आदेश दिया है। इसके पहले एक सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 138 दिन का खाद्य सुरक्षा भत्ता व परिवर्तन लागत दी जा चुकी है।