सरकार ने चुनावी वर्ष में अधिक से अधिक छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एक और मौका दिया

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने चुनावी वर्ष में अधिक से अधिक छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए एक और मौका दिया है। छात्रवृत्ति के मास्टर डाटा बेस में शामिल होने के लिए शिक्षण संस्थान अब 17 से 27 सितंबर तक अपनी सूचनाएं अपलोड कर सकेंगे। अभी तक अंतिम तिथि 18 अगस्त थी।

इस वर्ष परिणाम विलंब से आने के कारण बहुत सारे शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के लिए मास्टर डाटा में अपनी सूचनाएं अपलोड नहीं कर पाए थे। इसी को देखते हुए प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविन्द्र नायक ने गुरुवार को संशोधित समय सारणी जारी कर दी। 31 अगस्त तक जिन शिक्षण संस्थानों को मान्यता मिल चुकी है उनके छात्र भी वर्तमान वित्तीय वर्ष में आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हर साल 15 जुलाई तक मान्यता पाने वाले शिक्षण संस्थानों के ही छात्रों को छात्रवृत्ति देती थी।