यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एडमीशन लेने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2022 के प्राइवेट छात्रों के लिए नगर में सात केंद्र बनाए गए हैं। छात्र यहां से फॉर्म लेकर यहीं जमा कर सकते हैं। विदेशी, दूसरे राज्यों व अन्य बोर्ड के छात्र जीजीआईसी, चुन्नीगंज से फॉर्म भर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए सभी तहसीलों में एक-एक सेंटर बनाया गया है। हर सेंटर पर हाईस्कूल के अधिकतम 600 और इंटरमीडिएट के 400 फॉर्म भरवाए जा सकते हैं।

शहर में केंद्र

शहरी क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर, कानपुर नगर, सदर में राजकीय इंटर कॉलेज भौंती, राजकीय इंटर कॉलेज बिधनू, घाटमपुर तहसील में राजकीय इंटर कॉलेज घाटमपुर, नर्वल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरवल और बिल्हौर में राजकीय उच्चतर विद्यालय, अलियापुर।

अतिरिक्त फीस ली तो एक्शन : डीआईओएस ने बताया कि किसी भी सेंटर पर निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त यदि कोई शुल्क लिया जाता है तो उसकी शिकायत करें। एक्शन लिया जाएगा।