अखिलेश यादव के सत्ता में आने पर पेंशन बहाली के वादे का स्वागत इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन ने किया

लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सत्ता में आने पर पेंशन बहाली के वादे का स्वागत किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महामंत्री प्रेमचंद्र ने आशा व्यक्त की है कि इप्सेफ की शेष मांगों पर भी समर्थन देंगे। राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा ने कहा कि इप्सेफ अन्य मांगों में एक देश एक वेतन के लिए राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करने, निजीकरण न करने, महंगाई भत्ते के बकाया एरियर का भुगतान करने, आउटसोर्सिंग, संविदा, आंगनबाड़ी एवं सहायिका को नियमित करने की नीति बनाने, सातवें वेतन आयोग को सभी राज्यों के कर्मचारियों को पूरा लाभ देने, कैशलेस इलाज की व्यवस्था लागू कराना है।