परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों का विरोध करेगा शिक्षक संघ

स्नातक व परास्नातक समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा को बहुविकल्पीय माध्यम से कराने का शिक्षक संघ विरोध करेगा। कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक एसोसिएशन (कुसफ्टा) की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव ने की।


पीरोड स्थित हरसहाय महाविद्यालय में रविवार को विवि से संबद्ध कई जिलों के शिक्षकों की बैठक हुई। डॉ. कमलेश यादव ने कहा कि सीपीएफ अनिवार्य रूप से काटा जाए, परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का पारिश्रमिक बढ़ाया जाए, स्ववित्तपोषित शिक्षकों का टीचर वेलफेयर फंड (टीडब्ल्यूएफ) काटकर विवि एवं स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के संयुक्त खाते में जमा किया जाए। विवि परिसर में अध्यापन करने वाले शिक्षकों की संबद्धता पांच वर्ष किए जाने की भी मांग की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिवार को अभी तक सहायता नहीं दी गई है, जिसे जल्द कराया जाए। बैठक का संचालन डॉ. अनिल आहूजा ने किया। महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह, डॉ. ब्रजेंद्र सेंगर, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. प्रदीप मिश्रा, डॉ. पुष्पलता, डॉ. रश्मि, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. प्रीती आदि मौजूद रहे।