यूटा ने शिक्षा विभाग की ओर से डीबीटी फीडिंग के नाम पर बनाए जा रहे मानसिक दबाव पर आक्रोश जताया - Basic Shiksha News

बरेली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से डीबीटी फीडिंग के नाम पर बनाए जा रहे मानसिक दबाव पर आक्रोश जताया। उन्होंने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर आदेश को वापस लेने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बेसिक स्कूलों में पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों के खातों में सीधे ड्रेस, जूता मोजा और स्वेटर का बजट भेजने के निर्देश हैं। इसके लिए अफसरों द्वारा लगातार शिक्षकों पर पंजीकृत विद्यार्थियों का डाटा फीड किए जाने को कहा जा रहा है। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी शिक्षक के साथ अगर कोई अनहोनी होगी हुई तो मुकदमा किया जाएगा। Basic Shiksha News,Primary Ka Master,