इस भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से कर सकेंगे। आवेदन का लिंक 13 सितंबर को ही एक्टिव होगा। आवेदन कों को सलाह है कि अप्लाई करने से पहले नीचे दिया गया पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
रिक्त पदों का विवरण (प्रमुख विषय) :
कुल पद - 595प्राध्यापक हिन्दी - 64
प्राध्यापक अंग्रेजी - 30
प्राध्यापक राजनीति शास्त्र - 75
प्राध्यापक अर्थशास्त्र - 51
प्राध्यापक समाजशास्त्र - 57
प्राध्यापक गणित - 35
प्राध्यापक रसायन शास्त्र - 50
प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान - 30

वेतन लेवल - 14 (पे बैंड - 37400-87000 रुपए) + एजीपी 10000 रुपए।
आयुसीमा - 01-01-2021 को 31 से 45 वर्ष।
शैक्षिक योग्यता - संबंधित विषय में पीएचडी । आवेदन शर्तों संबंधी अन्य जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन जरूर देखें।