Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में जॉब करने का मैका

 Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्‍कीम के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों के लिये केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वह 01 अक्टूबर 2021 से joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2021 है.

जो उम्मीदवार जेईई मेन 2021 (बी.ई/बी.टेक के लिए) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. उन्हें एनटीए द्वारा प्रकाशित जेईई मेन – 2021 ऑल इंडिया रैंक के आधार पर सेवा चयन बोर्ड के लिए बुलाया जाएगा.


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021:  महत्‍वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 01 अक्‍टूबर 2021
आखिरी तारीख : 10 अक्‍टूबर 2021


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: पदों का विवरण
एजुकेशन ब्रांच: 5 पद
एग्‍जीक्‍यूटिव और टेक्‍नीकल : 30 पद


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: योग्‍यता
भौतिकी, केमिस्‍ट्री और मैथ्‍स (पीसीएम) में कम से कम 70% कुल अंकों के साथ किसी भी बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी एग्‍जाम (10 + 2) या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक (या तो दसवीं या बारहवीं कक्षा में) प्राप्‍त किए हों.


मेरिट लिस्‍ट SSB मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगी.


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवारों को joinindiannavy.gov.in पर जाकर 01 अक्‍टूबर 2021 से 10 अक्‍टूबर 2021 के बीच रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Some Useful Important Links

Apply Online - Link Activate 01/10/2021

Download Notification - Click Here

Official Website - Click Here