PET के प्रश्नपत्रों की मास्टर उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड, सात तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीती 24 अगस्त को संपन्न हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पहली और दूसरी पालियों के प्रश्नपत्रों की मास्टर उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यदि अभ्यर्थियों को मास्टर उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति है तो वे उसे सात सितंबर तक आयोग की वेबसाइट पर दर्ज कर सकते हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया कि मास्टर कुंजी को लेकर यदि अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति है तो वे आयोग की वेबसाइट पर दिये गए आब्जेकशन रेज लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर लागिन करने के बाद मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्य सहित दर्ज कर सकते हैं। किसी और माध्यम जैसे कि डाक या प्रत्यावेदन के जरिये उत्तर कुंजी के बारे में दी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सात सितंबर के बाद आयोग की वेबसाइट से यह लिंक हट जाएगा और आपत्ति दर्ज करने की सुविधा खत्म हो जाएगी।