REET 2021 : रीट परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज, शिक्षा विभाग 3 सितंबर को करेगा अहम बैठक

राजस्थान रीट परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से 3 सितंबर को रीट की तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि रीट परीक्षा को स्थगित करने और 26 सितंबर को ही आयोजित करने को लेकर अभ्यर्थियों की बीच काफी विवाद चल रहा है। इस बैठक में परीक्षा की तैयारियों आदि का जायजा लिया जाएगा। इसमें शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे।


इससे पहले जुलाई माह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि डीएलएड सेकेंड ईयर की परीक्षाएं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) से पहले होगी। इसके अलावा उनका रिजल्ट भी रीट के रिजल्ट से पहले जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने सफलता पूर्वक रीट में रजिस्ट्रेशन किया था, उनके एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। रीट की आधिकारिक पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।