REET 2021: राजस्थान के मुख्य सचिव ने रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने आज 26 सितंबर को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) - 2021 की परीक्षा तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। अजमेर मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक में श्री आर्य ने रीट परीक्षा की तैयारियों की बारिकी से जानकारी हासिल की और सफल परीक्षा आयोजन के लिए विभिन्न दिशानिदेर्श दिए। उन्होंने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, अभ्यर्थियों का आवागमन, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं आदि पर व्यापक चर्चा कर दिशानिर्देश दिए।


बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग में परीक्षा वाले दिन नेटबंदी तथा जैमर आदि लगाने पर भी व्यापक चर्चा हुई। बोर्ड प्रबंधन ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की वीडियो कांफ्रेंसिंग सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, आईजी अजमेर रेंज एस. सेंगाथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली उपस्थित रहे और तैयारियों को मुख्य सचिव के साथ साझा किया।

इधर, अजमेर रेल मंडल ने परीक्षा को देखते हुए सात गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था कर दी है। अजमेर रोडवेज प्रबंधन ने भी 135 बसें लगाने की प्रशासन को सहमति जताई है तथा निजी बसों की भी व्यवस्था की जा रही है।