UP Polytechnic JEECUP Result 2021 : यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, 174770 छात्र प्रवेश के लिए चयनित

UP Polytechnic JEECUP Result 2021 Declared : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP) 2021 के परिणाम घोषित घोषित कर दिए हैं। इस साल 187640 छात्रों ने पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दी थी जिसमें 174770 174770 यानी 93.11 फीसदी छात्र प्रवेश के लिए चयनित हुए हैं। यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं। अभ्यर्थी यहां उपलब्ध कराए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।



अभ्यर्थी UP Polytechnic JEECUP Result 2021 यहाँ क्लिक कर के अपने लॉगइन के माध्यम से अथवा आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि से परीक्षा परिणाम और रैंक प्राप्त कर सकते हैं।

विभिन्न ग्रुपों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि 241810 सीटों के लिए हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में 187640 युवा ही शामिल हुए थे। ऐसे में 54170 सीटों का खाली रहना तय है। पांच दिनों तक चली प्रवेश परीक्षा में कानपुर में 64 फीसदी युवाओं ने हिस्सा लिया। लखनऊ में 13708 पंजीकृत थे जिनमें से 8679 (63.13 फीसदी) परीक्षा में बैठे थे। सचिव ने कहा कि सभी अभ्यर्थी परिषद की अधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं।

जेईईसीयूपी के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त सामान्यीकृत स्कोर (Normalized Score) के आधार पर निर्धारित योग्यता क्रम के अनुसार अभ्यथिर्यो को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष लेटरल एन्ट्री में प्रवेश हेतु संस्था एवं पाठ्यक्रम का आवंटन विभिन्न चरणों की ऑनलाइन काउन्सलिंग के द्वारा 14 सितम्बर 2021 से किया जाना प्रस्तावित है। ग्रुप/योग्यता तथा शुल्क की विस्तृत जानकारी के लिए विवरण पुस्तिका का अध्ययन करे एवं अपने शैक्षिक, आरक्षण इत्यादि से सम्बंधित नवीनतम प्रमाणपत्र तैयार रखें|