UPTET परीक्षा 28 नवंबर को होने की संभावना, PNP ने शासन को भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को हो सकती है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अभ्यर्थी काफी शिद्दत से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। शासन की ओर से इस तिथि पर मुहर लगने के बाद परीक्षा नियामक जल्द ही इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगेगा।

प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। 2019 में यह आखिरी बार परीक्षा हुई थी। 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यह परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इसके चले प्रतियोगी लंबे समय से 2021 टीईटी का इंतजार कर रहे हैं। अब जबकि संक्रमण कम हो गया है तो परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसके लिए सक्रिय हो गया है। शासन को 28 नवंबर को परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।