सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के शेष 11 विषयों के साक्षात्कार 21 से 30 अक्तूबर तक होंगे

सहायता प्राप्त माध्यमिक इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के शेष 11 विषयों के साक्षात्कार 21 से 30 अक्तूबर तक होंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने परिणाम घोषित करने के 24 घंटे के अंदर साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया।

शुक्रवार की शाम नागरिक शास्त्रत्त्, भूगोल, समाजशास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास, हिंदी, कृषि, शिक्षाशास्त्रत्त्, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य तथा संगीत गायन का परिणाम घोषित हुआ था। 21 अक्तूबर को पहले दिन ही 525 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। प्रवक्ता हिंदी के 1635 सफल अभ्यर्थियों में से 315 का इंटरव्यू पहले दिन 21 अक्तूबर को होगा। भूगोल के 210 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी 21 को होगा। चयन बोर्ड में इंटरव्यू के लिए प्रतिदिन पांच बोर्ड गठित हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 अक्तूबर तक चयन प्रक्रिया पूरी हो जानी है। पूर्व में घोषित 12 विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 20 अक्तूबर तक होने हैं।