प्रदेश के पांच हजार से अधिक शिक्षामित्रों की असामयिक मृत्यु की जिम्मेदार सरकार : रामचंद्र मौर्य ने कहा - Basic Shiksha News

अम्बेडकरनगर। आम शिक्षक शिक्षामित्र एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य ने कहा कि प्रदेश के पांच हजार से अधिक शिक्षामित्रों की असामयिक मृत्यु की जिम्मेदार सरकार है। सरकार ने शिक्षा मित्रों के साथ वादा खिलाफी की है। Basic Shiksha News,

जिलाध्यक्ष रामचन्द्र मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ने शिक्षामित्रों के सम्मान के वापसी की बात कही थी लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं किया गया। शिक्षामित्रों के आंदोलन के बाद बनी हाईपावर कमेटी का निर्णय अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया। शिक्षामित्रों की समस्याओं के प्रति सररकारी तौर पर बरती जा रही उदासीनता के चलते शिक्षामित्रों की असामयिक मृत्यु हो गई और उनके बच्चे अनाथ हो गए। एसोसिएशन उपाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह, महामंत्री रमापति वर्मा, सुरेन्द्र कुमार यादव, राहुल सिंह ने शीघ्र ही शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षामित्रों के हितो की अनदेखी कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Basic Shiksha News,