पाठशाला नंबर चार में खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता परवीन की वेतन वृद्धि रोक दी गई

अलीगढ़। महानगर में जयगंज स्थित बालक पाठशाला नंबर चार में खामियां मिलने पर प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता परवीन की वेतन वृद्धि रोक दी गई है। वहीं, दूध की गुणवत्ता ठीक न होने पर मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) करने वाली संस्था के प्रस्तुत बिल से 10 फीसदी धनराशि की कटौती होगी। पिछले दिनों विद्यालय में विद्यार्थियों को बंटने आए दूध की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत प्रधानाध्यापिका ने उच्च अधिकारियों से की थी।

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर व एडीएम डीसी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जांच करने पहुंची टीम ने बीएसए को जांच रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार, विद्यालय में कई खामियां पाई गईं। दूध की गुणवत्ता ठीक न होने सहित अन्य खामियां मिलीं। मेन्यू के हिसाब से एमडीएम न देने व एमडीएम बांटने वाले व्यक्ति के पास पहचान पत्र न होने पर जांच टीम ने एनजीओ व प्रधानाध्यापिका को नोटिस दिया था ब्यूरो