संस्कृत विद्यालय में शिक्षक भर्ती पर लगेगी याचिका

प्रयागराज: सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में स्थायी पदों के सापेक्ष शासन द्वारा की जा रही अस्थायी संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के विषय पर वायस आफ टीचर्स (वोट) ने बैठक की। सच्चा आध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय नैनी के पूर्व प्राचार्य डॉ. चंद्रदेव मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में परंपरागत संस्कृत शिक्षक शामिल हुए। वोट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र ने की जा रही इस नियुक्ति को त्रुटिपूर्ण और अनुचित बताया। पूर्व प्राचार्य त्रिवेणी संस्कृत महाविद्यालय डॉ. शम्भू नाथ त्रिपाठी अंशुल ने इसे संस्कृत संस्थानों से शिक्षकीय पद समाप्त करने की प्रक्रिया में बढ़ाया गया कदम बताया। अध्यक्षता करते हुए डा. चंद्रदेव मिश्र ने कहा कि इसके विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिका योजित की जानी चाहिए, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया।