सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करने का फैसला

निजी स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। पीलीभीत के दस सरकारी स्कूलों में बच्चों ने दाखिला लिया है। इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे ने मरौरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह में निजी स्कूलों से नाम कटवाकर प्रवेश लेने की जानकारी ट्टिवर पर ट्वीट किया था।

इसके बाद परिषदीय स्कूलों के बारे में जानकारी जुटाकर सूची बनाई गई। जनपद भर के दस सरकारी स्कूल आए हैं, जिसमें प्राथमिक विद्यालय चिड़ियादाह, प्राथमिक विद्यालय परेवा वैश्य, प्राथमिक विद्यालय न्यूरिया नंबर दो, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा, प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कमालू, उच्च प्राथमिक विद्यालय भरतपुर कालोनी, प्राथमिक विद्यालय ईंटगांव, प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज, प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर गौटिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज शामिल है। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने बताया कि ऐसे स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।