शिक्षकों को पहले बुलाया और फिर स्कूल बंद करने का जारी किया आदेश

आजमगढ़। भारी बारिश और जलभराव के कारण बीएसए ने सोमवार व मंगलवार को समस्त व परिषदीय स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने समस्त बोड़ों के विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित इलाका व स्कूलों व रास्तों में जलजमाव की समस्याएं हों उसे बंद कर दिया जाए।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि भारी बारिश व जलभराव को देखते हुए। चार अक्टूबर व पांच अक्तूबर को विद्यालय बंद किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर माध्यमिक से संचालित समस्त विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि बाढ़ प्रभावित इलाका में संचालित के कॉलेज सोमवार व मंगलवार को बंद कर दें।