प्रयागराज | उत्तर प्रदेश आदर्श बीएलएड प्रशिक्षु शिक्षक कल्याण समिति की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि, जिन बीएलएड अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2001 से है, उनको भी यूपी टीईटी में आवेदन करने का मौका मिले। अन्यथा उनका भविष्य अधर में लटक जायेगा । 2001 जन्मतिथि के हजारों छात्र बीएलएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। उन्होंने मांग की है कि उनको शासनादेश के अनुसार टीईटी परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलना चाहिए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसे कई साथी पात्र होते हुआ भी आवेदन से वंचित हो जा रहे हैं। मांगों पर विचार न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
Home
/
Basic Shiksha News
/
बीएलएड प्रशिक्षु शिक्षक कल्याण समिति की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेजकर मांग की