मायावती ने कहा कि इस बार सत्ता में आने पर बेरोजगार नौजवानों को रोटी-रोजी के साधन उपलब्ध करना ही चुनावी मुद्दा होगा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि इस बार सत्ता में आने पर बेरोजगार नौजवानों को रोटी-रोजी के साधन उपलब्ध करना ही चुनावी मुद्दा होगा।

शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए अलग से आयोग बनाया जाएगा। मायावती ने मंच से सभी वर्गों को साधने के लिए कुछ न कुछ करने की जहां घोषणाएं की, वहीं पर हिंदुत्व की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या, काशी और मथुरा में कार्य जारी रखने का वादा भी किया।