Showing posts with label 68500 Shikshak Bharti. Show all posts
Showing posts with label 68500 Shikshak Bharti. Show all posts

68500 शिक्षक भर्ती के पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पांच अक्टूबर को नियुक्ति मिलेगी

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 68500 शिक्षक भर्ती के पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक साल बाद पांच अक्टूबर को नियुक्ति मिलेगी। परिषद की ढिलाई से दस सितंबर को जिला आवंटन सूची जारी हुई। इसमें 95 अभ्यर्थियों को अलग-अलग जिला आवंटित हुआ है। अब काउंसिलिंग 30 सितंबर व पहली अक्टूबर को होगी।

68500 शिक्षक भर्ती: 103 अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर पुनमरूल्यांकन के बाद चयनित लेकिन मोबाइल नंबर बदल जाने से अटक गए

प्रयागराज : वर्ष 2018 की 68500 शिक्षक भर्ती करीब तीन साल में भी अधूरी है। इस भर्ती में 103 अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर पुनमरूल्यांकन के बाद चयनित तो कर लिए गए, लेकिन मोबाइल नंबर बदल जाने से अब जिला प्राथमिकता च्वाइस देने में अटक गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में कई अभ्यर्थी मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए बुधवार को फिर पहुंचे, लेकिन सचिव के न होने पर उन्हें लौटा दिया गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि अंतिम तिथि 19 अगस्त तक जिला प्राथमिकता नहीं दे पाने से वह फिर समस्या में घिर जाएंगे।


इस शिक्षक भर्ती में अयोग्य ठहराए जाने पर कोर्ट गए अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी बनाम अन्य के मामले में राहत मिली। कोर्ट के आदेश पर प्रत्यावेदन देने पर पुनमरूल्यांकन में 103 अभ्यर्थी चयनित किए गए। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ी। इन अभ्यर्थियों से 13 अगस्त से 19 अगस्त के बीच जिले की प्राथमिकता की च्वाइस मांगी गई। जिन अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर आवेदन के समय वाले कार्यरत हैं, उन्होंने तो जिला प्राथमिकता के साथ फार्म भर दिया, लेकिन जिनके नंबर बदल गए हैं, वह जिला प्राथमिकता की च्वाइस नहीं दे पा रहे। अभ्यर्थी अर¨वद कुमार यादव, धमेंद्र राजपूत, विभा गौतम, अवध नारायण आदि बुधवार को निदेशालय पहुंचे। बेसिक शिक्षा निदेशक और सचिव को संबोधित पत्र में अभ्यर्थियों ने बताया है कि जनपदवार अवशेष पदों की संख्या, मोबाइल नंबर परिवर्तन के लिए नोटिस, तकनीकी आपरेशन के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शी सिद्धांत की साइट नहीं खुल रही। ऐसे में फार्म भरने में किसी तरह की गलती होने की ज्यादा आशंका है।

समुचित जवाब नहीं मिलने पर परेशान हैं अभ्यर्थी

मांग की है कि इन परेशानियों को फौरन दूर किया जाए, ताकि वह तय समय में सही ढंग से फार्म भर सकें। यह भी बताया है कि फार्म भरने की साइट पर जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, उस पर इनकमिंग सुविधा नहीं है। समुचित जवाब नहीं मिलने पर अभ्यर्थी परेशान हैं।

69,000 भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 68,500 भर्ती के खाली पदों पर नियुक्ति की मांग

लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को लेकर घमासान छिड़ा है। 69,000 भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 68,500 भर्ती के खाली पदों पर नियुक्ति चाहते हैं, जबकि अफसर नियमों का हवाला देकर इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों भर्तियों का विज्ञापन, परीक्षा का प्रारूप, कटआफ अंक व शैक्षिक अर्हताएं तक अलग हैं। बेसिक शिक्षा विभाग 69,000 शिक्षक भर्ती पूरी करा चुका है, सिर्फ कुछ पदों पर नियुक्ति होना शेष है इसी के बाद मुहिम ने जोर पकड़ा है।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने के बाद खाली पदों के सापेक्ष दो भर्तियां निकाली गईं थीं। 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में 41,556 अभ्यर्थी सफल हुए थे। पुनमरूल्यांकन के बाद करीब 45 हजार से अधिक को नियुक्ति मिल चुकी है, जबकि कुछ अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया चल रही है।

इसमें करीब 22 हजार से अधिक पद खाली हैं। इसके बाद 69,000 भर्ती का विज्ञापन आया। लिखित परीक्षा में तय पदों के सापेक्ष दोगुने से अधिक 1,46,060 अभ्यर्थी सफल हुए। लगभग सभी पद तीन चरणों की काउंसिलिंग में भर चुके हैं।

इस भर्ती में चयनितों से अधिक 75 हजार अभ्यर्थी बाहर हुए हैं। वे 68,500 भर्ती के रिक्त पदों पर चयन की मुहिम छेड़े हैं। इसे लेकर 57 दिन से एससीईआरटी पर धरना चल रहा है। पिछले दिनों पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यर्थियों ने कई दिन आंदोलन चलाया। सोमवार से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग के अफसर उनकी मांगे नहीं मान रहे हैं, उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। वहीं, अफसरों का कहना है कि दो अलग भर्तियों के पद जोड़ना संभव नहीं है। दोनों में चयन अलग तरीके से हुआ है, इसलिए एक भर्ती परीक्षा में सफल होने वालों को दूसरी भर्ती में समाहित नहीं किया जा सकता

68,500 शिक्षक भर्ती: पुनर्मुल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 13 से कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों की 68,500 शिक्षक भर्ती के उन सभी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, जो पुनर्मुल्यांकन में उत्तीर्ण हैँ और अब तक नियुक्ति नहीं मिल सकी है।

ऐसे अभ्यर्थी 13 से 19 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।बेसिक शिक्षा परिषद इस के लिए वेबसाइट शुरू कर रह है। परिषद ने कोर्ट के आदे पर यह कदम उठाया है। के अंत में नियुक्तिपत्र किए जाएंगे।



68500 जिला आवंटन प्रकरण, डबल बेंच का ऑर्डर रिजर्व, देखें आदेश

68500 जिला आवंटन प्रकरण;डबल बेंच का ऑर्डर रिजर्व देखें यह आदेश

68500 शिक्षकों की भर्ती होगी पूरी जानिए कैसे

लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती शुक्रवार को पूरी हो गई। ये भी संयोग है कि इसी दिन 68500 भर्ती पूरी करने की समय सारिणी सामने आई है। लिखित परीक्षा के पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अगस्त में आनलाइन आवेदन लेकर माह के अंत में नियुक्तिपत्र वितरित किए जाएंगे। इसमें उन सभी अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा, न्यायालय जिन्हें नियुक्ति देने का आदेश जारी कर चुका है।

वेबसाइट पर देख उत्तरकुंजी: 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी आज होगी जारी

68500 शिक्षक भर्ती में एमआरसी अभ्यर्थियों की तैनाती फंसी: गलत जिला आवंटन का किया था विरोध, कोर्ट ने फैसला किया था सुरक्षित

68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई आज आया ऑर्डर, जानिए केस का विवरण

68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई आज आया ऑर्डर, जानिए केस का विवरण

1- 68500 शिक्षक भर्ती की सुनवाई कोर्ट नम्बर 1 में फ्रेश केस की लिस्ट में 4 नम्बर पर होगी
4.SPLA -79/2020   
ALOK KUMAR & ANOTHER  ISHITA YADU
Vs. STATE OF U.P. THROUGH SPL-  C.S.C.
SECY. BASIC EDUCATION LKO. &  AJAY KUMAR
District-LUCKNOW   Notice:320200941    D.O.F. 07/02/2020
68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई आज आया ऑर्डर

2- आज ही 68500 शिक्षक भर्ती  से सम्बंधित एक अन्य केस की सुनवाई कोर्ट नम्बर 1 में डेली काज लिस्ट केस की लिस्ट में 28 नम्बर पर होगी।

28.  SPLA  18-2020   
ADITYA KUMAR PANDEY & ATUL CHANDER DWIVEDI     
BY COURT ORDER  Vs.STATE OF U.P. THROUG
C.S.C. - H SPL. S  & AJAY KUMAR  
68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई आज आया ऑर्डर

कल 68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है, देखें दोनों केसों का विवरण

1- कल 68500 शिक्षक भर्ती की सुनवाई कोर्ट नम्बर 1 में फ्रेश केस की लिस्ट में 4 नम्बर पर होगी।
कल 68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है
2- कल ही 68500 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित एक अन्य केस की सुनवाई कोर्ट नम्बर 1 में डेली काज लिस्ट केस की लिस्ट में 28 नम्बर पर होगी।

कल 68500 शिक्षक भर्ती के दो महत्वपूर्ण केसों की सुनवाई हाईकोर्ट में होनी है

68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ अंक की जंग डबल बेंच में पहुंचा, अब होगा निर्णय जल्द

68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ अंक की जंग डबल बेंच में पहुंचा, अब होगा निर्णय जल्द
68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ अंक की जंग डबल बेंच में पहुंचा, अब होगा निर्णय जल्द

68500 में नियुक्त शिक्षकों के आयकर की गणना का विवरण देखे

आयकर गणना: 68500 में नियुक्त शिक्षकों के आयकर की गणना का विवरण

68500 non nps teachers👇

68500 nps teachers👇

68500 शिक्षक भर्ती में क्वालीफाइंग मार्क 40 व 45% ही रहेंगे : हाईकोर्ट आदेश

68500 शिक्षक भर्ती में क्वालीफाइंग मार्क 40 व 45% ही रहेंगे : हाईकोर्ट आदेश
68500 शिक्षक भर्ती में क्वालीफाइंग मार्क 40 व 45% ही रहेंगे : हाईकोर्ट आदेश

68,500 शिक्षक भर्ती के उत्तीर्ण प्रतिशत पर फैसला आज

68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले पर 50 पेज का रिजर्व आर्डर आया, करे डाउनलोड

68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले पर 50 पेज का  रिजर्व आर्डर आया, अगर आप इसे PDF में डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे -

68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले पर 50 पेज का रिजर्व आर्डर आया, करे डाउनलोड

68500 शिक्षक भर्ती आज (07 Jan) कोर्ट सुनवाई का पल पल की लाइव अपडेट यहाँ से जानिए

#68500_शिक्षक_भर्ती कटऑफ मामले पर आज का (07 Jan) पल पल की लाइव अपडेट सुनवाई की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को करें रिफ्रेश, अपडेट इसी पोस्ट निचे दी जाएंगी।  ↓↓
आज  कोर्ट सुनवाई का अपडेट

👉68500 केस विवरण (07/01/2020):- Additional Cause List - (Lucknow Bench)
केस विवरण:- Court No. 20
जज - अब्दुल मोईन
स्पेशल अप्पिल नंबर. - 6000 of 2019
==========================================================

 पल पल की लाइव अपडेट यहाँ पढ़े - 

 📌  कोर्ट नं 20 में अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं इसी कोर्ट में अपना केस सुना जायेगा |

 📌  कोर्ट में अभी 14 फ्रेश और 2 एडिसनल के बाद 1 नम्बर पर डेली लिस्ट पर अपना केश है जिसका आर्डर आज सुनाया जायेगा |
 📌  कोर्ट नं 20 में लास्ट फ्रेश 14 चल रहा है। यही पे आप को कोर्ट सुरु ही अपडेट दी जाएगी -

 📌  एडिसनल केसों की सुनवाई जारी है---

 📌  68500 शिक्षक भर्ती की सुनवाई शुरू

 📌  68500 डेली cause लिस्ट 1 शुरू, आर्डर सुनाया जाना शुरू।


 📌  केस खारिज़ बाकी आर्डर आने का इंजतार, आगे की तैयारी के लिए हम सभी अग्रसर

 📌  68500 
शिक्षक भर्ती में 30_33 कट ऑफ़ अर्थात 6000/2019 समेत समस्त बंच याचिकाएं जिनके द्वारा 20 फरवरी 2019 के शासनादेश को चैलेंज किया गया था वह खारिज कर दी गई है।

 📌  हाई कोर्ट लखनऊ में 68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ 33/30 शासनादेश वापसी मामले में मुख्य याचिका 6000/19ss में जुडी सभी याचिका खारिज |

 📌  आज माननीय उच्चन्यायालय लखनऊ एकलपीठ ने 68500 शिक्षक भर्ती में 30 33% कटऑफ की समस्त पीटिशन को खारिज कर दिया है!

 📌  किसी भी चयन में मेरिट को गिराया जा सकता है लेकिन न्यूनतम अहर्ता अंक को नही इसलिए इस प्रकार के लाभ की सम्भावना भी खत्म है!

 📌  सभी प्रकार की रिट एकसाथ खारिज हुई बहुप्रतीक्षित ऑर्डर सुना दिया गया।


 📌  ...68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले पर 50 पेज का रिजर्व आर्डर आया, करे डाउनलोड


आज 68500 शिक्षक भर्ती के उत्तीर्ण प्रतिशत पर फैसला, खंडपीठ सुनाएगी फैसला

आज 68500 शिक्षक भर्ती के उत्तीर्ण प्रतिशत पर फैसला, खंडपीठ सुनाएगी फैसला
आज 68500 शिक्षक भर्ती के उत्तीर्ण प्रतिशत पर फैसला, खंडपीठ सुनाएगी फैसला

कल 7 जनवरी को कोर्ट नम्बर 20 में 14 फ्रेश केस के बाद लगभग 11 बजे से 11.30 के बीच 68500 का आर्डर सुनाया जाएगा।

68500 शिक्षक भर्ती का आर्डर 7 जनवरी को लखनऊ बेंच में सुनाया जाएगा, देखें केस विवरण

69000 शिक्षक भर्ती "भर्ती या जंग" जो भी है अभी लड़ना पड़ेगा, जानिए कब तक

लगभग एक साल (one year) होने जा रहा है और न जाने कितना वक़्त (time) लगेगा, इधर जज (judge) साहब भी change हो गए है की वहीं है इसका कुछ पता नहीं, अब 2 January को कोर्ट (Court) खुलेगा. और क्या होगा किसी को कुछ नहीं पता |
69000 शिक्षक भर्ती "भर्ती या जंग" जो भी है अभी लड़ना पड़ेगा, जानिए कब तक
अगर 6 January की Exam के साथ एलएलएलबी (LLB) में नाम लिखवा लेता तो आज 2 सेमेस्टर (Semester) भी पूरे हो गए होते | हम सभी भी अपने विचार से वकील (lawyer) की भूमिका में है,  इस भर्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया - कानूनी दांव पेंच (Legal stake) और धैर्य रखना ।

शिक्षामित्र (Shiksha Mitra) इन सभी विधाओं में पारंगत है यह हमारे आपके बस की बात नहीं की 7-8 घंटे (Hours) पढ़ने (Read) के बाद यह भी करना पड़े।

69000 शिक्षक भर्ती अभी और कानूनी पचड़ों (Legal issues) से होकर गुजरेगी, इन सबके बीच जो सुकून (relax) देने वाली बात यह है कि बहुत सारे 90 - 97 कटा ऑफ पास भाई बहन किसी अन्य सरकारी व्यवस्था (Government system) में job में लग चुके है. ऐसे लोगो की संख्या भी ज्यादा है इसका पूरा फायदा कम अंक (low marks) पाने वाले लोगो को मिलेगा.!

आप की ही तरह हम सभी भी हैरान हो जाते है कि आगे क्या होगा ? आप तो हमसे पूछ लेते है हम आपसे अपना दुःख कैसे बताएं ? किसको बताए ?.तो वकीलों को पूछते है वो जैसा समझाते है वहीं आपको बताया जाता है. कानूनी पचड़ों में पड़ना ही जीवन बर्बादी की तरफ बढ़ने वाला पहला पड़ाव है। भर्ती 90-97 पर ही होगी, इसका लेट होने का भी फायदा किसी को तो मिल ही रहा होगा...चाहे सरकार हो या आप लोग। 

सरकार ने ₹42000*10महीने*69000 *छात्र= 28980000000 रुपया बचा लिया और पंसारी तो विधायक बन रहा। अभी कुछ परीक्षाएं (some exam) चल रही है जो January में होंगी उस पर भी आप ध्यान रखें, 69000 भर्ती अपने अंतिम समय (last time) में है 1 साल हो गया है लेकिन 4 या 5 महिना उमीद है और लगेगा, एक सच है कि -* जो होगा उमीद है अच्छा होगा *

🙏🙏
*आल शिक्षा*