Showing posts with label Answer Key. Show all posts
Showing posts with label Answer Key. Show all posts

UP Police SI Recruitment: यूपीपीबीपीबी ने मृतक आश्रित SI नागरिक पुलिस/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के आंसर की जारी

UP Police SI Recruitment Exam 2021 Answer Key: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों की मृतक आश्रित भर्ती के अन्तर्गत पुलिस उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 29 पदों, पुलिस उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 183 पदों एवं प्लाटून कमांडर पी0ए0सी0 के 26 पदों पर भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दिए हें। यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।


दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों की भर्ती के लिए एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 05.09.2021 को किया गया था। यूपी पुलिस के लेटेस्ट नोफिकेशन के अनुसार इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 06-09-2021 से 12-09-2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी 12 सितंबर को शाम 5 बजे के बाद कोई आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे।

यूपी पुलिस उत्तर कुंजी (Answer Key) व प्रश्न पत्र का डायरेक्ट लिकं



UP Polytechnic JEECUP Answer Key 2021: आंसर-की जारी, जानिए किस दिन जारी होगा रिजल्ट

प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा जारी है। परीक्षा 31 अगस्त से शुरू हुई थी जो 4 सितम्बर तक होगी। प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी को प्रश्न एवं उनके उत्तर विकल्पों पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया जा रहा है। चार सितम्बर से सात सितम्बर तक अभ्यर्थी वेबसाइट jeecup.nic.in पर प्रश्न, उत्तर विकल्पों को देखकर 100 आपत्ति शुल्क जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।



राम रतन ने बताया कि आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 सितम्बर को नतीजे जारी होंगे। 14 सितम्बर से काउंसलिंग होगी। प्रभारी सचिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 55177 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 33651 परीक्षा में शामिल हुए। लखनऊ में 13708 पंजीकृत थे जिनमें से 8679 (63.13 फीसदी) परीक्षा में बैठे।

पीजीटी के दस विषयों की 17 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तरमाला की जारी, यहा से करे डाउनलोड

प्रयागराज: महामारी की वजह से प्रभावित हुई भर्ती परीक्षाओं को पूरा करने की कवायद तेजी से चल रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के दस विषयों की 17 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तरमाला एक दिन बाद ही अपनी वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर अपलोड कर दी। साथ ही अभ्यर्थियों से कहा है कि वह अपनी बुकलेट सीरीज के अनुसार उत्तरमाला का मिलान अवश्य कर लें। इसमें अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो साक्ष्य सहित 21 अगस्त तक आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल http://objection.upsessb.org/ पर उपलब्ध करा दें। आपत्ति पर विशेषज्ञ समिति की राय के अनुसार अंक का निर्धारण किया जाएगा।

RRB JE 2019 :: सीबीटी-2 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जूनियर इंजीनियर (जेई) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) की अंतिम आंसर-की जारी की है।

आरआरबी जेई भर्ती के तहत 13,487 पद भरें जाएंगे। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

ऐसे करें आंसर-की चेक

  • अपनी आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “RRB JE CBT 2 answer key 2019” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डालकर सबमिट करें
  • इतना करते ही आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
वेबसाइट

आरआरबी अहमदाबाद, पश्चिम रेलवे, मुंबई
www.rrc-wr.com

आरआरबी अजमेर, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर
www.nwr.indianrailways.gov.in

आरआरबी इलाहाबाद, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद
www.rrcald.org

आरआरबी बैंगलोर, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली
www.rrchubli.in

आरआरबी भोपाल, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर
www.wcr.indianrailways.gov.in

आरआरबी भुवनेश्वर, ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर
www.rrcbbs.org.in

आरआरबी बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर
www.secr.indianrailways.gov.in

आरआरबी चंडीगढ़, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली
www.rrcnr.org

आरआरबी चेन्नई, दक्षिणी रेलवे, चेन्नई
www.rrcmas.in

आरआरबी गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
www.ner.indianrailways.gov.in

आरआरबी गुवाहाटी, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, गुवाहाटी
www.nfr.indianrailways.gov.in

आरआरबी कोलकाता, पूर्वी रेलवे, कोलकाता
www.rrcer.com

आरआरबी मुंबई, मध्य रेलवे, मुंबई
www.rrccr.com

आरआरबी पटना, पूर्व मध्य रेलवे, पटना
www.rrcecr.gov.in

आरआरबी रांची, दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता
www.ser.indianrailways.gov.in

आरआरबी सिकंदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद
www.scr.indianrailways.gov.in