Showing posts with label CTET. Show all posts
Showing posts with label CTET. Show all posts

CTET-2021 के लिए सैंपल पेपर्स वेबसाइट पर अललोड

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (CTET-2021) के लिए सैंपल पेपर्स वेबसाइट पर अललोड कर दिए हैं। इस साल पहली बार है जब परीक्षा आनलाइन मोड में आयोजित होगी। यानी परीक्षार्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी और प्रैक्टिस करके ही परीक्षा देना बेहतर रहेगा। परीक्षा दिसंबर से जनवरी तक जारी रहेगी। काफी समय से उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है और जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (CTET-2021) के लिए सैंपल पेपर्स वेबसाइट पर अललोड कर दिए हैं। इस साल पहली बार है जब परीक्षा आनलाइन मोड में आयोजित होगी। यानी परीक्षार्थियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी और प्रैक्टिस करके ही परीक्षा देना बेहतर रहेगा। परीक्षा दिसंबर से जनवरी तक जारी रहेगी। काफी समय से उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है। सीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है और जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

CTET परीक्षा का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 20-09 से शुरू, 19 अक्टूबर तक आवेदन, परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक

CTET 2021 : सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2021 तक होगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (20-09-2021) से शुरू हो रही है जो कि 19 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। सीबीएसई की सीटीईटी 2021 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सीटीईटी की वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


सीबीएसई सीटीईटी का आयोजन देशभर के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाता है। लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी रजिस्ट्रेशन की तैयारियां में जुटे होंगे और अधिकांश अभ्यर्थी 20 सितंबर से ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश करेंगे। लेकिन सीटीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ अहम बातें जाननी जरूरी हैं जिससे कि आपकी तैयारी और भी ज्यादा दुरुस्त हो सके। हालांकि 20 सितंबर, सोमवार को रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सीबीएसई की ओर से सीटीईटी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता, परीक्षा डेट, आदि की विस्तृत सूचना  https://ctet.nic.in पर जारी की जाएगी।

ध्यान रखें CTET 2021 रजिस्ट्रेशन की ये जरूरी बातें-
1- सीटीईटी की परीक्षा दो भगों में बंटी होती है। पेपर-1 के तहत कक्षा 1 से  6 तक के लिए शिक्षक नियुक्त होते हैं और पेपर-2 के तहत 8वीं तक के शिक्षक चुने जाते हैं।

2 -  सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क - पेपर-1 के लिए 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए। एससी/एसटी और दिव्यागों के लिए पेपर-1 के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देने होंगे।

3- इस साल सीटीईटी के पेपर में प्रॉब्लम सॉल्विंग, संकल्पनात्मक समझ, रीजनिंग और अभ्यर्थी के विचार क्षमता पर प्रश्न होंगे।

4- सीटीईटी परीक्षा 2021 एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा जो 20 भाषाओं में होगा। इससे स्थानीय भाषाओं के शिक्षकों के चयन में आसानी होगी।

5- सीबीएसई की ओर से जल्द ही सैंपल पेपर जारी किए जाएंगे जिससे कि अभ्यर्थी पेपर की विषय-वस्तु पर अपना कंसेप्ट क्लीयर कर सकें।

6- अभ्यर्थियों को मॉकटेस्ट की भी सुविधा सीबीएसई की ओर दी जा सकती है।

7- सीबीएसई ने सीटीईटी की वैलिडिटी 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है।

CTET 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15 वें संस्करण का आयोजन करेगा (सटीक तिथि की सूचना प्रवेश पत्र पर दी जाएगी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट) ऑनलाइन लिया जाएगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। परीक्षा पूरे देश में परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा।

विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है, सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर 20 सितंबर से उपलब्ध होगा। इच्छुक उम्मीदवार केवल उपर्युक्त वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करें और आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें।

इच्छुक उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी वेबसाइट यानी https://ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन-प्रक्रिया 20-09-2021 (सोमवार) से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19-10-2021 (मंगलवार) 23:59 बजे तक है। शुल्क का भुगतान 20-10-2021 (बुधवार) तक 15:30 बजे से पहले किया जा सकता है।

CTET Dec-2021 के लिए लागू आवेदन शुल्क- 
● केवल पेपर I या II- सामान्य/ओबीसी रु. 1000/-
● पेपर I और II दोनों- सामान्य/ओबीसी रु. 1200/-

● केवल पेपर I या II- SC/ST/Diff. Abled Person रु. 500/-
● पेपर I और II दोनों- SC/ST/Diff. Abled Person रु.600/-

आपको बता दें कि टीईटी की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन के लिए कर दी गई है।

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CTET EXAM DATE: सीटीईटी परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच, 20 भाषाओं में ऑनलाइन परीक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कराएगा। बोर्ड ने कहा कि यह परीक्षा देशभर में 20 भाषाओं में कंप्यूटर आधारित होगी । अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बोर्ड ने कहा कि परीक्षा की जानकारी, पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता, शुल्क, केंद्रों और अहम तारीखों के बारे में विस्तार से जानकारी सीटीईटी की वेबसाइट पर 20 सितंबर से उपलब्ध होगी। आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से 19 अक्तूबर तक चलेगी। शुल्क का भुगतान 20 अक्तूबर 3.30 बजे तक किया जा सकेगा। एजेंसी

TET पास शिक्षामित्रों को बनाया जाए शिक्षक व नान टेट शिक्षामित्रों को प्री- प्राइमरी में किया जाए समायोजित

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को गांव कैशोपुर में हुई। बैठक में जिला प्रवक्ता रविन्द्र खारी ने कहा कि कल 12 सितम्बर के दिन 6 वर्ष पहले शिक्षामित्रों का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त किया था। समायोजन रद्द होने के बाद कई शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है लेकिन उनके आश्रितों को नौकरी या मुआवजा नहीं दिया गया.

बेसिक शिक्षा की रीढ़ बनकर नौनिहालों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षामित्र दस हजार प्रतिमाह में परिवार नहीं चला पा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी पास शिक्षामित्रों को प्राइमरी में तथा नान टेट शिक्षामित्रों को प्री प्राइमरी में समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाकर समस्या का स्थाई समाधान कर सरकार कर सकती है, शिक्षामित्रों ने सरकारे से नान टेट शिक्षामित्रों को प्री प्राइमरी में समायोजित तथा टेट शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग की गई है।

UP Board, 69000 Shikshak Bharti, 68500 Shikshak Bharti, Basic Shiksha News, CTET, Primary Ka Master, Shiksha Mitra News, 

Super TET 2021 Complete Practice Set -193 इससे बाहर कुछ नही जायेगा जान लगा दो भर्ती में

 Super TET 2021 Complete Practice Set -193 इससे बाहर कुछ नही जायेगा जान लगा दो भर्ती में

TET और CTET पास अभियार्थी ने रविवार को शिक्षक दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

टीईटी (TET)और सीटीईटी (CTET) पास बेरोजगारों ने रविवार को शिक्षक दिवस पर आजाद पार्क से मालवीय प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की मांग उठाई। अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लगभग एक लाख पद खाली हैं।


सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर इस बात को स्वीकारा है कि 51112 पद रिक्त है। साथ ही पिछली भर्ती के 22000 पद बचे है। मार्च में पंकज मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राहुल यादव, शिवम सिंह राणा, सतेंद्र सिंह सीटू, राजू सिंह, पवन पांडेय, आलोक आदि रहे।

CTET 2021: सीटेट का आयोजन दिसम्बर में होगा, परीक्षा ऑनलाइन मोड में

CTET 2021: सीबीएसइ सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीइटी) का नोटिफिकेशन सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर देगा। अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। सीबीएसइ ने कहा है कि सीटीइटी 2021 का आयोजन दिसंबर में किया जा सकता है। इस बार परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी । सीटीइटी के लिए लगातार बोर्ड के वेबसाइट पर नजर रखने को का है।

CAT Exam 2021 Eligibility: CAT एग्जाम के लिए ये है योग्यता मानदंड

भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने CAT 2021 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 15 सिंतबर को आवेदन की आखिरी तारीख है।



नवीनतम कैट 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष सीजीपीए (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए। जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज से सीजीपीए मिलता है उनके मार्क्स यूनिवर्सिटी के अमुसार कैलकुलेट होंगे।

कॉमन एडमिशन टेस्ट 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और 28 नवंबर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। कैट परीक्षा का आयोजन लगभग 158 परीक्षा शहरों के एग्जाम सेंटर्स में किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद के मुताबिक किन्हीं छह एग्जाम सिटी को चयन करने का विकल्प दिया जाएगा।


CTET/UPTET 2021: क्या आपको पता है CTET और UPTET के इन नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

CBSE द्वारा आयोजित किए जाने वाले CTET और UPBEB द्वारा आयोजित किए जाने वाले UPTET के लिए अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) करती है और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन उत्तरप्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा किया जाता है। इन दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षाओं का देश मे काफी महत्व है, क्योंकि इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और बेहतर तैयारी के लिए किताबें खोज रहे हैं, तो आपको तुरंत सफलता के फ्री ई-बुक्स को सब्सक्राइब कर लेना चाहिए। इन ई-बुक्स को आपकी सहायता के लिए सफलता के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है।

कब तक हो सकता है इन परीक्षाओं का आयोजन :

CTET तथा UPTET दोनों पात्रता परीक्षाएं इस वक्त अपने समय से काफी पीछे चल रही हैं और दोनों का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CTET के लिए अगस्त महीने के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है तथा इसके लिए दिसंबर तक परीक्षाओं का आयोजन हो सकता है। UPTET का भी आयोजन दिसंबर माह तक करवाए जाने की उम्मीद है।

CTET में हुआ है यह महत्वपूर्ण बदलाव :

CBSE द्वारा आयोजित किए जाने वाले CTET में इस बार कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। CTET परीक्षा की डिग्री को इस बार जहाँ पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है, तो वहीं CBSE ने CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में भी थोड़ा बदलाव किया है। दरअसल बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके यह सूचना दी है कि इस परीक्षा में अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इस नोटिस के मुताबिक CTET में अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही इस परीक्षा का आयोजन भी अब ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।

UPTET में किया गया है यह अहम बदलाव :

UPBEB ने भी UPTET में कुछ अहम बदलाव किए हैं। CTET की तर्ज पर UPTET की भी डिग्री को अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है। गौरतलब है कि UPTET का आयोजन साल में एक बार किया जाता है तो वहीं CTET का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आपको आज ही सफलता द्वारा चलाये जा रहे फ्री कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए। सफलता द्वारा इस वक्त यूपी SI, UPSSSC PET, SSC GD समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही साथ फ्री ई-बुक्स और मॉक टेस्ट जैसी ढेरो अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

CTET के लिए नया नोटिफिकेशन जानिए कब, नए पैटर्न पर होगी परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए अभी तक नोटिफिकेशन तो नहीं जारी किया गया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE जल्द ही CTET 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। गौरतलब है कि CBSE द्वारा साल में दो बार CTET का आयोजन किया जाता है और इनमें एक बार CTET का आयोजन जुलाई महीने में किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से जुलाई में होने वाले CTET को स्थगित कर दिया गया। इसके लिए अभी तक नोटिफिकेशन भी नहीं जारी किया गया है लेकिन अब हालात बेहतर हो रहे हैं तो ऐसे में जल्द ही इस पर कोई जानकारी जारी की जा सकती है। अगर आप भी सीटेट  या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और बेहतर तैयारी के लिए आपको किताबों की जरूरत है तो आप सफलता पर मौजूद फ्री ई-बुक्स का लाभ उठा सकते हैं। 
कब तक जारी हो सकता है 
नोटिफिकेशन
कोरोना महामारी की वजह से जुलाई में आयोजित होने वाले CTET 2021 का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं जारी किया गया है। हालांकि अब देश में कोरोना की स्थिति सुधर रही है तो यह उम्मीद लगाई जा रही है कि CBSE जल्द ही CTET 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए 10 अगस्त से पहले नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए

एग्जाम पैटर्न में हुआ है बदलाव :
CBSE ने CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है। दरअसल बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके यह सूचना दी है कि इस परीक्षा में अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इस नोटिस के मुताबिक CTET में अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही बोर्ड अब जिलों में सुविधा केंद्र स्थापित करेगा जहां अभ्यर्थियों को मुफ्त ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस पैटर्न पर होती है CTET की परीक्षा :
CTET के पेपर 1 में कुल 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं ,जिनको हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय मिलता है। इस पेपर में अभ्यर्थियों से बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, भाषा 1 से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, भाषा 2 से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न , गणित से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न और पर्यावरण अध्ययन से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। 
तो वहीं CTET के पेपर 2 में भी अभ्यथियों से बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न ,भाषा 1 से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न और भाषा 2 से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन और सामाजिक विज्ञान से 60 मार्क्स के 60 प्रश्न प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में भी कुल 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसे हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलता है। 

टीजीटी में कई सॉल्वर पकड़े: छह सॉल्वरों में सीआईएसएफ का जवान भी

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की प्रतियोगी परीक्षा की पारदर्शिता पर जिले में ग्रहण लग गया। शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा में प्रश्नपत्र देरी से मिलने और पर्चा आउट करने के आरोप के साथ परीक्षार्थियों का पकड़ी भोजपुर के केन्द्र पर हंगामा किया और छह सौ अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। दूसरी ओर एसटीएफ ने जनपद के अलग अलग केन्द्रों से छह सॉल्वर को पकड़ा है।


किसान इंटर कालेज पकड़ी भोजपुर केन्द्र के लिए आवंटित 600 परीक्षार्थियों ने शनिवार की सुबह परीक्षा का बहिष्कार कर परिसर में धरना शुरू कर दिया। परीक्षार्थियों का आरोप था कि प्रश्नपत्र को आधा घण्टा पहले ही खोल दिया गया था और उन्हें आधा घण्टा बाद दिया गया। ऐसा नकल कराने के लिए किया गया। सुबह की पाली में हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय देने की बात कहकर परीक्षा देने की बात कही मगर परीक्षार्थियों ने उनकी नहीं सुनीं और परीक्षा देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने हंगामा करने वाले छह लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। हालांकि डीएम ने पर्चा आउट होने की बात से इंकार करते हुए बताया कि बहिष्कार करने वालों की परीक्षा फिर से कराने के बाबत निर्णय माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड करेगा।

छह सॉल्वरों में सीआईएसएफ का जवान भी

टीजीटी की प्रतियोगी परीक्षा में जिले में छह सॉल्वर एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। इसमें एक सीआईएसएफ का जवान भी शामिल है। डीएम ने बताया कि एसटीएफ की ओर से पकड़े गए लोगों के लिए मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

CTET: सीटेट में भी बैठी थी सॉल्वर दीक्षा, एसटीएफ को दिया था चकमा

बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान पकड़े गए सॉल्वर गिरोह ने जनवरी में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट)में भी सेंधमारी की थी। तब भी एसटीएफ ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। खास बात यह है कि उस परीक्षा में भी दीक्षा सॉल्वर के रूप में बैठी थी और एसटीएफ को चकमा देकर निकल भागी थी।


एसटीएफ अफसरों के मुताबिक, बीएड प्रवेश परीक्षा केदौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली एक जानकारी पर वह चौंक गए। आरोपी बालेंद्र ने अपने साथी का नाम धर्मेंद्र सिंह पटेल बताया तो अफसरों का माथा ठनक गया। जानकारी की गई तो पता चला कि वह सीटेट के दौरान छह महीने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

CTET Exam 2021: नई शिक्षा नीति के तहत होने हैं ये बड़े बदलाव, क्या आपको है इसकी जानकारी

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा जल्द ही समाप्त हो सकती है। अनुमान है कि जल्द ही केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस संबंध में उम्मीदवारों के साथ कोई आधिकारिक जानकारी साझा कर सकता है। आपको बता दें सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार कराए जाने का प्रावधान है लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष इस परीक्षा का आयोजन केवल एक बार ही हो पाया था। ऐसे में केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार काफी लंबे टाइम से इस एग्जाम के आयोजित किए जाने की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पात्रता परीक्षा के आयोजन की शुरूआत कर दी जाएगी। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए सीबीएसई इसी महीने नोटिस जारी कर सकता है. अनुमान के अनुसार बोर्ड सीटेट 2021 का आयोजन अक्टूबर में कराई जा सकती है जबकि एडमिट कार्ड सितंबर में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में सीबीएसई ने सीटेट 2021 को लेकर एक सूचना विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें बोर्ड द्वारा बताया गया था कि इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा. साथ ही परीक्षा के पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जोकि नई शिक्षा नीति का के तहत किए जाने हैं। हालांकि एग्जाम में होने वाले बंदलाव के संबंध में कोई आधिकारिक और पर सूचना नहीं है लेकिन अनुमान है कि जल्द ही किए जाने वाले बदलाव के बारे में बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।


आज हम आपको इस आर्टिकल में अनुमानित तौर पर एग्जाम पैटर्न में होने वाले बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि उम्मीदवारों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है लेकिन उससे पहले यदि आप किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या जल्द ही आपको किसी कॉम्पटेटीव एग्जाम में शामिल होना है तो ऐसे सभी अभ्यर्थी अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस फ्री-कोर्स को ज्वॉइन कर लेना चाहिए जिसकी मदद से प्रतियोगी छात्र अपनी परीक्षा की पक्की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन भी कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न में किस तरह के होंगे बदलाव:

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत सीटेट 2021 के सिलेबस और सवाल में बदलाव होंगे. अनुमान है कि बदले हुए परीक्षा पैटर्न में अभ्यर्थियों के तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और अप्लीकेशन की नॉलेज को जांच किए जाने को लेकर सलाव पूछे जा सकते हैं।

गत वर्ष की परीक्षा में कितने अभ्यर्थी हुए थे शामिल:

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल सीटेट की परीक्षा सिर्फ एक बार हुई थी. इसका आयोजन इस साल जनवरी माह में हुआ था. इसमें कुल 26 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इससे पहले सीटेट का आयोजन जुलाई और दिसंबर में किया जाता रहा है। इसके अलावा सीटेट की वैधता अब आजीवन हो गई है

CTET 2021 अब ऑनलाइन मोड में होगा आयोजित

नई दिल्‍ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2021 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है।

परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021/ जनवरी 2022 के दौरान किया जाएगा। सीबीएसई के मुताबिक, शिक्षण पेशे में अभ्यर्थियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है। सीबीएसई का कहना है कि इससे एक ओर कागज को बर्बादी भी कम होगी।





कंट्रोल रूम गठित हुआ टीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा की निगरानी के लिए

अमेठी। आगामी सात व आठ अगस्त को जिले के चार केंद्रों पर आयोजित होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा की हाइटेक विधि से निगरानी होगी। माध्यमिक शिक्षक विभाग ने जीजीआईसी गौरीगंज में सुविधा से लैश कंट्रोल रूम गठित कराते हुए कर्मियों को नामित किया है। नामित कर्मी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉडिंग से ऑनलाइन निगरानी करेंगे। जारी नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत व सूचना दर्ज करा सकेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा को नकल विहीन संपादित कराने की कोशिश तेज हो गई है।


कवायद सफल हो सके इसके लिए सात व आठ अगस्त को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर, जीआईसी टीकरमाफी व रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज में 4,380 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक का पत्र मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शहर स्थित जीजीआईसी में हाईटेक सुविधा से लैस कंट्रोल रूम गठित करते हुए कर्मियों की तैनाती की है।

परीक्षा के नोडल अधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि कंट्रोल रूम में जीआईसी फुसरतगंज के प्रधानाचार्य संदीप चौधरी के साथ कार्यालय के कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र प्रताप व परिचारक मनोज कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
नामित कर्मी स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को ऑनलाइन कनेक्ट कर परीक्षा की निगरानी करने के साथ सूचना का प्रेषण करेंगेे। परीक्षा से जुड़ी कोई शिकायत या सुझाव मोबाइल नंबर 9628153264 पर दी जा सकती है।

नोडल अधिकारी ने नामित कर्मियों को कंट्रोल रूम में कार्यभार ग्रहण कर निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा की निगरानी कर सूचना का प्रेषण करने का निर्देश दिया है। नोडल अधिकारी ने कंट्रोल रूम संचालन व जिम्मेदारियों के पालन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को

प्रयागराज। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को होगी। प्रयागराज में इस परीक्षा के लिए कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं। यहां परीक्षा दो पॉलियों में सुबह नौ से 12 बजे तक एवं अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी।


इन केंद्रों में 39610 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एडीएम सिटी एके कनौजिया ने बताया कि सभी केंद्रों में एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा 53 केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट भी परीक्षा पर निगरानी रखेंगे।

TGT: 67 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ी जीवविज्ञान की परीक्षा

प्रयागराज : जीवविज्ञान विषय की 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा शनिवार को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों के 152 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में सिर्फ 33 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 67 फीसद ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में हुई। इस भर्ती विज्ञापन के 304 पदों के लिए प्रदेश भर से 67,005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके अन्य विषयों की चयन प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है।


TGT पेपर साल्वर गैंग का सरगना समेत तीन हुए गिरफ्तार

वाराणसी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी बायोलाजी की परीक्षा में शनिवार को कालभैरव क्षेत्र स्थित केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी सहित तीन लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इस दौरान मास्टरमाइंड बृजेश पाल मौके से फरार हो गया। पूछताछ के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार आरोपितों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।


यूपी एसटीएफ की वाराणसी इकाई को प्रयागराज से इनपुट मिला था कि कालभैरव गली स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में टीजीटी बायोलाजी की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी शामिल है। इस पर एसटीएफ ने छापा मारा तो परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी र¨वद्र कुमार चौरसिया पकड़ में आया। उसकी निशानदेही पर साल्वर गैंग का सरगना अशोक कुमार पाल व मूल अभ्यर्थी सुनील कुमार पाल भी पकड़े गए। इस बीच मास्टरमाइंड बृजेश पाल फरार होने में कामयाब रहा। साल्वर गैंग का सरगना व मूल परीक्षार्थी जौनपुर के रहने वाले हैं, जबकि साल्वर र¨वद्र चौरसिया आजमगढ़ के बवनी कला का रहने वाला है। एसटीएफ की वाराणसी यूनिट के डिप्टी एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा चुकी है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज में खोल रखा है लाज

साल्वर गैंग के सरगना अशोक पाल ने प्रयागराज में लाज खोल रखा है। वहां से प्रतियोगी छात्रों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता है। उसके झांसे में जो भी आ जाता, उससे पैसा लेकर उसकी जगह फर्जी परीक्षार्थी को बैठाता था। उसने अब तक कितनी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा किया है, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा की करता है तैयारी

परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया आजमगढ़ का मूल निवासी साल्वर र¨वद्र चौरसिया कानपुर में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करता है। एसटीएफ ने उससे पूछा कि तुम कैसे टीजीटी परीक्षा दे रहे थे। इस पर उसने कहा कि वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए इतनी पढ़ाई कर चुका है कि विज्ञान वर्ग के टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को वह आसानी से पास कर सकता है।

बड़ी खबर: CTET 2021 की ऑनलाइन मोड पर होगी परीक्षा, बदलेगा एग्जाम पैटर्न, देखें CBSE का नोटिस

CTET 2021 को लेकर CBSE ने किये अहम बदलाव, सीटेट परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में होगी, पेपर का पैर्टन में बदलाव, नई शिक्षा नीति के तहत होगे

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में बड़े बदलाव हो रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। सीबीएसई ने बताया है कि सीटेट 2021 का पैटर्न भी अलग होगा। साथ ही ऑफलाइन मोड पर परीक्षा नहीं ली जाएगी। जानिये भारत सरकार के स्कूल्स में टीचर की नौकरी पाने के लिए जरूरी अहर्ता परीक्षा सीटीईटी (CTET 2021) में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं?

सीबीएसई सीटीईटी में जो बदलाव किये जा रहे हैं वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि एनईपी में रटने वाली पढ़ाई खत्म करने की प्रावधान बनाया गया है। इसी अनुसार सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के सिलेबस (CTET SYllabus 2021) और क्वेश्चन पेपर पैटर्न (CTET Question Pattern) में बदलाव किये जा रहे हैं।

अब सीटीईटी सिलेबस और सवाल इस तरह होंगे जिसमें अभ्यर्थियों के तथ्यात्मक ज्ञान की जगह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, रीजनिंग, कॉन्सेप्ट की समझ और एप्लीकेशन की नॉलेज परखी जा सके। कैंडिडेट्स नया सीटेट पैटर्न समझ सकें, इसके लिए सीबीएसई नये सैंपल पेपर्स और ब्लूप्रिंट्स भी जारी करेगा।

ऑनलाइन एग्जाम (CTET Online Exam)

दूसरा बड़ा बदलाव सीटेट आयोजित करने के मोड को लेकर किया जा रहा है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर 2021/ जनवरी 2022 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाएगी। बोर्ड का कहना है कि इससे आने वाले शिक्षक कंप्यूटर और इंटरनेट फ्रेंडली भी हो सकेंगे। साथ ही ओएमआर शीट्स और प्रिंटेड क्वेश्चन पेपर्स न होने से बड़ी संख्या में कागज की बर्बादी भी रुकेगी

दे सकेंगे मॉक टेस्ट (CTET Mock Test)

सीटेट एग्जाम के नये पैटर्न से अभ्यर्थियों को वाकिफ करने के लिए सीबीएसई हर जिले में फैसिलिटेशन सेंटर भी बनायेगा। इन सुविधा केंद्रों (CTET Facilitation Centre) पर सीईटी ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।

अगले सीटेट एग्जाम 2021 के लिए आवेदन फॉर्म (CTET application form 2021) भरने का शेड्यूल जल्द ही सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा।




आज UP में 152 केंद्रों पर टीजीटी जीवविज्ञान की परीक्षा

प्रयागराज : वर्ष 2016 के जीवविज्ञान विषय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा शनिवार को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय के जिलों पर होगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कुल 152 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह की पाली में 9:30 से 11:30 बजे तक होगी।