Showing posts with label PET. Show all posts
Showing posts with label PET. Show all posts

UP PET 2021:- आयोग पीईटी के नॉर्मलाइजेशन स्कोर व व्यक्तिगत स्कोर के साथ मूल ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा

लखनऊ। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर शीट में हेराफेरी व छेड़छाड़ के लगने वाले आरोपों को देखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) किसी भी विवाद से बचने के लिए बड़ी पहल करने जा रहा है। आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के नॉर्मलाइजेशन स्कोर व व्यक्तिगत स्कोर के साथ मूल ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी ओएमआर शीट के लिए आरटीआई या कोर्ट की शरण नहीं लेनी पड़ेगी।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीईटी की उत्तर कुंजी जारी कर ऑनलाइन आपत्तियां मंगाने की योजना पर काम हो रहा है। साथ ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए एक माह का लक्ष्य तय किया गया है। स्कैनिंग पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों के स्कोर नंबर आ जाएंगे। यह पूरी कार्यवाही 15 अक्तूबर तक पूरी हो जानी चाहिए ।


हेराफेरी पर लगेगा अंकुश

अभ्यर्थियों को वर्तमान में परीक्षा के समय ओएमआर की कार्बन प्रति मिलती है, जो कई बार अस्पष्ट होती है। मूल ओएमआर अपलोड किए जाने से हेराफेरी की किसी भी हरकत पर अंकुश लगेगा और गड़बड़ी आसानी से पकड़ी जा सकेगी।

होगा नॉर्मलाइजेशन

दो पालियों में परीक्षा के चलते प्रश्नों के कठिनाई को समान स्तर पर लाने के लिए तय फॉर्मूले पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। नार्मलाइजेशन स्कोर के साथ ओएमआर के आधार पर प्राप्त व्यक्तिगत स्कोर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

UPSSSC PET: परीक्षा का पूरा पेपर लीक हुआ, परीक्षा निरस्त, अफवाहों पे ध्यान न दे

UPSSSC PET: परीक्षा का पूरा पेपर लीक हुआ, परीक्षा निरस्त, अफवाहों पे ध्यान न दे क्योकि हमारी टीम ने news18  उत्तरप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पे जा के चेक किया वाह पर ऐसा कोई न्यूज़ नही मिला ये न्यूज़ बस आप लोग को धोखे मे रखने के लिए फैलाया जा रहा है और upsssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ऐसा कोई न्यूज़ नही दिखा,,, PET से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ आयेगी, हमारी वेबसाइट के थ्रू आज तक सबसे पहले पहुंचाई जाएगी धन्यवाद

UPSSSC PET Answer Key: PET परीक्षा के दोनो सिफ्ट का Answer Key हुआ, यहा से करे Download

UPSSSC PET परीक्षा का सिफ्ट 1 और सिफ्ट 2 का Answer Key हुआ,  Download करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पे क्लिक करे फिर उसे PET Answers Key को  download करे

PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सवाल से परीक्षार्थी असामान्य

प्रयागराज : राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रयागराज के 76 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन कराया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए 74988 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में 61490 ने परीक्षा दी और 13498 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से 82 फीसद ने परीक्षा दी।


परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विनय तिवारी ने बताया कि 100 अंकों की परीक्षा में एक-एक अंक के 100 सवाल पूछे गए थे। 20 सवाल ग्राफ आधारित, 10 हंिदूी गद्यांश, 10 अंग्रेजी गद्यांश और 10 सवाल विज्ञान से पूछे गए थे। इसके अलावा 50 सवाल सामान्य ज्ञान और तर्कशास्त्र से पूछे गए थे। सामान्य ज्ञान के सवालों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। जबकि, अन्य विषयों के सवाल आसान थे। परीक्षा में शामिल सतीश तिवारी, शुभम दुबे, विपुल सिंह, शक्ति कुमार, अजीत कुमार, काजल पांडेय, उत्कर्ष राय और संतोषी पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने असहज किया। तर्कशास्त्र के सवाल तो काफी आसान पूछे गए थे। इस परीक्षा में कोरोना से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। इसमें अभ्यर्थियों से पूछा गया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को सबसे पहले को-वैक्सीन मुफ्त में दिया था। हालांकि, परीक्षार्थियों का यह भी मानना था कि पेपर संतुलित रहा।

कमिश्नर-डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण : परीक्षा केंद्रों का मंडलायुक्त संजय गोयल ने जगत तारन गल्र्स इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय जार्जटाउन तथा डीपी गल्र्स कटरा में निरीक्षण के साथ सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता भी परखी। डीएम संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारत स्काउट एंड गाइड एवं डीपीएस कालेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

घंटों जाम में फंसे रहे परीक्षार्थी
\नैनी : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के बाद मंगलवार को नैनी के सड़कों पर भारी जाम लग गया। तेज धूप के चलते जाम में फंसी एक युवती अरैल चौराहे के पास बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने पानी छिड़ककर होश में लाया। जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कुछ युवक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मशक्कत करते रहे। काफी देर बाद सिपाही पहुंचे।

औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त संजय गोयल ’ साभार-सूचना विभाग
प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। रोडवेज ने 350 अतिरिक्त बसें लगाई। इसमें करीब 15 हजार लोगों ने सफर किया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले परीक्षाíथयो का जमावड़ा रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार तड़के ही होने लगा था। सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे से वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी जाने वाले परीक्षाíथयों के लिए परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गई थीं। परीक्षा को लेकर परिवहन निगम ने पहले से तैयारी कर ली थी। आसपास के जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां प्रयागराज से परीक्षार्थी रवाना हुए।

प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचे परीक्षार्थी : प्रारंभिक अर्हता की लिखित परीक्षा देने आए अभ्यíथयों की भीड़ मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई।

कई छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पहुंचे। जनरल टिकट पर सफर करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में दर्जनों छात्रों को स्टेशन से लौटना पड़ा। जंक्शन के बाहर होटलों में छात्रों की भीड़ रही। ट्रेन के इंतजार में दर्जनों छात्र प्लेटफार्म पर भी बैठे नजर आए।

मुख्यालय से अतिरिक्त बसें चलाने के लिए निर्देश मिले थे। इसके लिए करीब साढ़े तीन सौ अतिरिक्त बसें चलाई गई।

PET: आयोग ने दोनों पालियों की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ सीरीज अपनी वेबसाइट पर अपलोड, 25 हजार भर्तियों की राह खुलेगी

लखनऊ : राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्ती के मकसद से उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2254 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की। परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग ने दोनों पालियों की परीक्षाओं की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ-आठ सीरीज अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं, जिन्हें चार सितंबर तक देखा जा सकेगा। आयोग पीईटी का रिजल्ट सितंबर अंत तक घोषित करेगा।

इसी साल 25 हजार भर्तियों की राह खुलेगी : पीईटी के रिजल्ट के आधार पर शार्टलिस्ट किये जाने वाले युवाओं को इसी वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों में समूह-ग के 25 हजार पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में मौका मिलेगा।