Showing posts with label Police Bharti. Show all posts
Showing posts with label Police Bharti. Show all posts

आबकारी सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 अक्टूबर से शुरू

लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आबकारी सिपाही पद पर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड व शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 अक्टूबर से शुरू होगा। पहले यह इंटरव्यू पांच अक्टूबर से शुरू होना था लेकिन अब इसे आगे टाल दिया गया है। 

यूपीएसएसएससी के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि आबकारी सिपाही (सामान्य चयन) 2016 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। साक्षात्कार के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर काल लेटर आनलाइन जारी किया जाएगा। साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम भी वेबसाइट पर जल्द जारी होगा।

पुलिस में जल्द 25 हजार सिपाहियों की भर्ती की तैयारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द 25 हजार सिपाहियों की भर्ती की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय ने आरक्षी के 25 हजार पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड को भेजा है।

भर्ती बोर्ड सिपाही भर्ती की तैयारी के बाद जल्द इसे लेकर विज्ञापन जारी कर सकता है। बताया गया कि वर्तमान में सिपाही के करीब 29 हजार पद रिक्त हैं। उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) व पीएसी को नए जवान उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जल्द सिपाही के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी है।

RRC Exam: रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ की परीक्षा पर उठे सवाल, उम्मीदवार बोले- नेगेटिव मार्किंग में 90 से अधिक अंक लाना आसान नहीं

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ ( आरआरसी ) की ओर से आयोजित रेलवे में प्रमोशन की परीक्षा का परिणाम आने के बाद इसे लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर ट्विटर पर भी हैशटैग चलाया जाने लगा है। आरआरसी प्रयागराज की ओर से कराई गई सामान्य विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा ( जीडीसीई ) पर उठाए गए सवालों को अफसरों तक पहुंचाया जा रहा है। अभ्यर्थी परीक्षा में अनियमितता की जांच की मांग कर रहे हैं। आरआरसी प्रयागराज के अध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया है।


आरआरसी की ओर से आयोजित रेलवे में प्रमोशन के लिए परीक्षा चार अगस्त से छह अगस्त तक हुई थी। प्रयागराज, कानपुर, आगरा, मथुरा, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी, ग्रेटर नोएडा, वाराणसी एवं ग्वालियर में रेलकर्मी ग्रुप सी के 329 पदों पर प्रमोशन के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद ही आरआरसी प्रयागराज की ओर से कैंडिडेट रिस्पांस सीट जारी की गई। चेयरमैन को भेजे गए पत्र में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भोलाराम, त्रिलोकीनाथ, उमेश कुमार, शशि कांत यादव, इंद्रपाल सिंह आदि ने कहा है कि परीक्षा के दौरान संबंधित केंद्रों में काफी अनियमितता बरती गई।

अभ्यर्थियों का कहना है कि निगेटिव मार्किंग वाली परीक्षा में 90 से अधिक अंक लाना आसान नहीं होता, लेकिन इस परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को शत प्रतिशत अंक मिले। चेयरमैन को भेजे गए पत्र में ऐसे कुछ अभ्यर्थियों के नाम भी भेजे गए जिन्होंने सभी सवालों के जवाब सही दिए। यह भी बताया कि कुछ ने ट्रैक मेंटेनर की परीक्षा में जहां 90 से ज्यादा अंक प्राप्त किए तो उन्हीं अभ्यर्थियों को एएसएम और गुड्स गार्ड की परीक्षा में माइनस में नंबर प्राप्त हुए। आरोप है कि परीक्षा में अनियमितता बरती गई, इसलिए इसकी जांच की जाए। हालांकि आरआरसी चेयरमैन अतुल मिश्र का कहना है कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। उन्हें शिकायत नहीं मिली है।


चार वर्ष सेवा कर चुके कन्फ़र्म कांस्टेबल का चयन निरस्त करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस में चार वर्ष सेवा कर चुके कन्फ़र्म कांस्टेबल का चयन निरस्त करने के एसपी के आदेश को सही नहीं मानते हुए उस पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने चयन निरस्तीकरण आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि यह विचारणीय मुद्दा है कि सेवा में कन्फ़र्म हो चुके सिपाही की सेवा को विभागीय कार्यवाही पूर्ण किए बगैर ही समाप्त किया जा सकता है या नहीं। कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से आठ सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने गाजीपुर के दिलदार नगर निवासी कांस्टेबल बादशाह खान की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम को सुनकर दिया है।


मामले के तथ्यों के अनुसार याची का चयन 16 जुलाई 2015 को ओबीसी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटा के तहत हुआ था। 18 मई 2016 को उसे नियुक्ति मिली और दो वर्ष की प्रोबेशन अवधि पूरी करने पर उसे बतौर कांस्टेबल कन्फ़र्म कर दिया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम का तर्क था कि एक कन्फ़र्म हो चुके कांस्टेबल की सेवा विभागीय प्रक्रिया पूरी किए बगैर समाप्त नहीं की जा सकती है।

चार वर्ष बीत जाने के बाद उसके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के प्रमाण पत्र पर संदेह नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी बहस में कहा कि यूपी पुलिस आफिसर्स ऑफ सबार्डिनेट रैंक (पनिशमेंट एंड अपील) रूल्स 1991 के नियम 14 का पालन किए बिना कन्फ़र्म हो चुके सिपाही की सेवा समाप्त करना गलत है। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में जवाब मांगते हुए इस याचिका की सुनवाई नौ सप्ताह बाद करने का निर्देश दिया है।

SSC GD Constable Bharti: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएपीएफ, एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी भर्ती अभ्यर्थियों के लिए जारी किया नोटिस

SSC GD Constable Bharti 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएपीएफ, एसएसएफ और एनआई में कांस्टेबल जीडी व असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। एसएससी ने कहा है कि इस भर्ती परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की रैंक अपलोड कर दी गई है।

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सों, एनआईए, एसएसएफ में एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट 21-01-2021 और 28-01-2021 को घोषित किया गया था। यह रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर अपलोड कर दिया गया था।


एसएससी की ओर से 9 अगस्त 2021 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, अब आयोग ने अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों जिन्हें नियुक्ति के अनुशंसा मिल चुकी है उनकी रैंक अपलोड करने का फैसला किया है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर औॅर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए अपनी रैंक चेक कर सकते हैं। रैंक वेबसाइट पर कैंडीडेट्स डैशबोर्ड पर दिख रहे ‘Result / Marks Link’ पर क्लिक कर देखे जा सकते हैं।