Showing posts with label Shiksha Mitra News. Show all posts
Showing posts with label Shiksha Mitra News. Show all posts

शिक्षामित्र मानदेय (माह सितम्बर, 2021) की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में

 शिक्षामित्र मानदेय की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में


अब सरकार नहीं भगवान के भरोसे शिक्षामित्र: अयोध्या में 16 से 21 अक्टूबर तक शिक्षामित्र करेंगे यज्ञ पूजन - Shiksha Mitra News

Shiksha Mitra News, बानगंगा (एसएनबी)। ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ परिसर में रविवार को शोहरतगढ़ ब्लाक के शिक्षामित्रों की बैठक ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार राज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिक्षामित्रों ने प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि ने अयोध्या में स्थित रामलीला मैदान में श्रीराजूदास महाराज शिक्षामित्र उत्थान मंच शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश की ओर से 16 से 21 अक्टूबर तक छह दिवसीय यज्ञ पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की.




इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अयोध्या में छह दिवसीय यज्ञ पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि यज्ञ के माध्यम से सभी शिक्षामित्र अपने भविष्य को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दौरान जिला महामंत्री अनुज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, सचिव चंद्रभान, संगठन मंत्री संजय कुमार, संरक्षक दिनेश ओझा, शोहरतगढ़ ब्लक अध्यक्ष राकेश कुमार राज, संरक्षक केशवराम यादव, मंत्री ष्णगोविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष परमात्मा, संगठन मंत्री आलोक कुमार, ब्लक उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी रामानन्द पाण्डेय, महेंद्र श्रीवास्तव, पृथ्वीपाल भारती, शिवनाथ, श्यामलाल, रमाकांत यादव, मोहन, अजय कुमार श्रीवास्तव, मीना चौधरी, कमलावती, इंद्रावती, शिवकरन चौधरी, धनश्याम चौधरी, ओमप्रकाश यादव, माधुरी चौधरी, दिनेश चौधरी, विजय बहादुर, शिवकुमार, अब्दुल रहमान, निजामुद्दीन, रामधनी, मनीराम, रामस्वरूप, लीला प्रकाश, विजयशंकर आदि मौजूद रहे। परसा प्रतिनिधि के अनुसार बढ़नी ब्लाक के शिक्षामित्रों की बैठक सोमवार को एक बजे बीआरसी बढ़नी (परसा) में आयोजित होगी। 16 अक्टूबर से अयोध्या में यज्ञ पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षामित्र साथी कार्यक्रम में समय से पहुंचने का कष्ट करें। यह जानकारी शिक्षामित्र सुग्रीम यादव ने दिया

शिक्षामित्र राज्य सरकार से चुनावी संकल्प पत्र के वायदे को पूरा करवाने के लिए महायज्ञ होगा

Shiksha Mitra News: शिक्षामित्र राज्य सरकार से चुनावी संकल्प पत्र के वायदे को पूरा करवाने के लिए महायज्ञ करेगी। अयोध्या में यह यज्ञ 16 से 21 अक्तूबर तक किया जाएगा। यह जानकारी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि हनुमान गढ़ी के महंत बाबा राजू दास के नेतृत्व में यह यज्ञ करवाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि वह 2017 में संकल्प पत्र में किए गए वायदों को पूरा करे। राज्य सरकार नई नियमावली बनाकर सभी शिक्षामित्रों को दोबारा शिक्षक बनाए। शिक्षामित्रों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है।







शिक्षामित्र ने छात्र को बेरहमी से पीटते हुए स्कूल से निकाल दिया। कहा कि दोबारा स्कूल में दिखाई मत देना - Shikshamitra

Shiksha Mitra News, कौशाम्बी: सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को छात्र को शिक्षामित्र ने पीट दिया। इससे परिजन आक्रोशित हैं। शनिवार को पीड़ित के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।

सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का बेटा स्थानीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। शुक्रवार को वह स्कूल गया था। स्कूल में गांव का ही एक युवक शिक्षामित्र है। जिसकी उसके परिवार के रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में आरोपित शिक्षामित्र ने छात्र को बेरहमी से पीटते हुए स्कूल से निकाल दिया। कहा कि दोबारा स्कूल में दिखाई मत देना। घर पहुंचे छात्र ने आपबीती परिजनों को बताई तो परिवार के लोग अवाक रह गए। छात्र के पिता का आरोप है कि गंवई सियासत में उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है। इससे पहले भी उसे प्रताड़ित किया जा चुका है। शनिवार को किशोर के पिता ने आरोपित शिक्षामित्र के खिलाफ मामले की शिकायत पुलिस से की।

हरदोई: अनुदेशको तथा शिक्षामित्रों की उपस्थिति उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी

अनुदेशको तथा शिक्षामित्रों की उपस्थिति उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश जारी, हरदोई

महिला शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में स्थानांतरित करने के सम्बंध में

महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल वाले स्कूल को मूल विद्यालय विकल्प के आधार पर मूल विद्यालय में स्थानांतरित करने के सम्बंध में


शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में हाई कोर्ट का यह महत्वपूर्ण आर्डर, अगली सुनवाई 21: पढें किस सम्बन्ध में है आर्डर

उपरोक्त कंटेम्प्ट याचिका संख्या 3811/2017, जो 25/07/2017,माननीय सुप्रीम कोर्ट, के जजमेंट में हम शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक बनाये जाने के क्रम में माननीय विद्वान न्यायधीशों द्वारा उम्र छूट, वेटेज सहित आगामीके दो खुली भर्तियों में प्रतिभाग कराए जाने के महत्वपूर्ण न्यायिक निर्देशों, जिसके न्यायिक मूल्यों के अनुपालनार्थ, उत्तर प्रदेश के कार्यरत शिक्षामित्रों को दूरस्थ/विभागीय, टी ई टी करवाकर नियमित नियुक्ति प्रदान किए जायँ। के मत्वपूर्ण प्रेयरों पर आधारित है,जिसके अनुपालनार्थ निर्णय लेने के निर्देश माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद/प्रयागराज, द्वारा याचिका संख्या 55660/2017, में किया था, जिसका अनुपालन राज्य सरकार द्वारा नहीं किये जाने से चल रहा माननीय न्यायालय के दिनांक 16,अक्टूबर 2021,का यह आर्डर, जिसमे आगामी सुनवाई की डेट माननीय न्यायालय ने 21 अक्टूबर 2021, को फिक्स कर रखा है,जिसपर जगरुक्ताओं के साथ संघर्ष गतिमान रहेगा।

Shiksha Mitra News: शिक्षामित्र ने छात्र-छात्राओं को पीटा, जांच शुरू

शाहजहांपुर Shiksha Mitra News: पुवायां के प्राथमिक विद्यालय कहमारा के बच्चों के साथ शिक्षामित्र द्वारा मारपीट का आरोप परिजनों ने लगाया। परिजनों ने बीएसए को शिकायती पत्र दिया है। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं। गांव के जगजीवन ने बताया कि उनका बेटा पुरुषोत्तम स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। स्कूल की शिक्षामित्र ने उसकी पिटाई कर दी। पुरुषोत्तम के साथ की छात्रा ललिता ने स्कूल से भगाने का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित परिवार ने बीएसए के सामने पेश होकर पूरी जानकारी दी। परिजनों के मुताबिक, बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।



अब थोडा साभी शिक्षामित्रों की लापरवाह होगी सेवा समाप्त

मैनपुरी Shiksha Mitra News,: बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, नगर निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में शिक्षक समय से उपस्थित होकर छात्रों को शिक्षा प्रदान करें। पंजीकरण के सापेक्ष प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 75 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। बीईओ, बीएसए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें। विद्यालयों में मानक के अनुसार शिक्षको की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि जिस खंड शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों, शिक्षामित्रों की ज्यादा अनुपस्थिति पाई जाएगी, बच्चों की उपस्थिति कम होगी, उस क्षेत्र के बीईओ की जिम्मेदारी तय कर उसे प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।


डीएम ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों के साथ मेहनत करें, उन्हें संस्कारवान बनाएं। किसी भी विद्यालय परिसर में जलभराव की स्थिति न रहे। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बीएसए को आदेशित किया कि जो शिक्षक, शिक्षामित्र अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरते उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। शिक्षामित्रों का मानदेय काटा जाए, तीन बार नोटिस जारी करने के पश्चात लापरवाह शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जाए। किसी भी शिक्षक, सरकारी कर्मी की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के कारण विद्यालयों, कार्यालयों का वातावरण खराब न हो। उन्होंने डीपीआरओ, बीडीओ, ईओ, एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी अपने हलके, गांव में जाकर प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे सफाई का कार्य करें। बैठक में सीडीओ विनोद कुमार, बीएसए कमल कुमार, उप निदेशक कृषि डीवी सिंह, डीपीआरओ स्वामीदीन आदि मौजूद रहे। Shiksha Mitra News,


शिक्षामित्रों के नेता जितेंद्र शाही जी बोले चाहे कोई मॉडल हो शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान हो चुका है, देखें यह वीडियो

शिक्षामित्रों के नेता जितेंद्र शाही जी बोले चाहे उत्तराखंड मॉडल हो चाहे झारखंड मॉडल हो शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान पहले से ही हो चुका है, देखें यह वीडियो



देखें यह वीडियो👇👇👇

जितेंद्र शाही का बयान: दिनेश शर्मा जी को पैर पकड़कर आंसू भी गिराया था 1 दिन के लिए शिक्षामित्रों के हित में विद्यालय बंद के लिए

जितेंद्र शाही का बयान: श्री दिनेश शर्मा जी को पैर पकड़कर आंसू भी गिराया था, 1 दिन के लिए शिक्षामित्रों के हित में विद्यालय बंद करवा दीजिए ठुकरा दिए जयचंद नहीं हूं कि शिक्षामित्रों की जमीर बेच दूं

Shikshamitra News : शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर। 68500 में धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह। 30-33% भर्ती👍

 शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर। 68500 में धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह। 30-33% भर्ती👍 dekhe Video



UP Board, 69000 Shikshak Bharti, 68500 Shikshak Bharti, Basic Shiksha News, CTET, Primary Ka Master, UPTET News, Shiksha Mitra News, Latest Shiksha Mitra News, PrimaryKaMaster, BasicShikshaNews

TET पास शिक्षामित्रों को बनाया जाए शिक्षक व नान टेट शिक्षामित्रों को प्री- प्राइमरी में किया जाए समायोजित

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को गांव कैशोपुर में हुई। बैठक में जिला प्रवक्ता रविन्द्र खारी ने कहा कि कल 12 सितम्बर के दिन 6 वर्ष पहले शिक्षामित्रों का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त किया था। समायोजन रद्द होने के बाद कई शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है लेकिन उनके आश्रितों को नौकरी या मुआवजा नहीं दिया गया.

बेसिक शिक्षा की रीढ़ बनकर नौनिहालों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षामित्र दस हजार प्रतिमाह में परिवार नहीं चला पा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी पास शिक्षामित्रों को प्राइमरी में तथा नान टेट शिक्षामित्रों को प्री प्राइमरी में समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाकर समस्या का स्थाई समाधान कर सरकार कर सकती है, शिक्षामित्रों ने सरकारे से नान टेट शिक्षामित्रों को प्री प्राइमरी में समायोजित तथा टेट शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग की गई है।

UP Board, 69000 Shikshak Bharti, 68500 Shikshak Bharti, Basic Shiksha News, CTET, Primary Ka Master, Shiksha Mitra News, 

शिक्षामित्र को 14 सितंबर के धरना में न शामिल होने का जितेंद्र शाही ने किया ऐलान

शिक्षामित्र भाइयों-बहनो 14 सितंबर 2021को धरना में शामिल न होकर अपने चट्टानी एकता को प्रदर्शित करके दिखा दीजिए। शिक्षामित्रों की ताकत क्या है उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ”शर्मा गुट”प्रदेश सेधरना जिला-जिला से धरना ब्लॉक पर-ब्लॉक से धरना न्याय पंचायत स्तर पर करने के लिए मजबूर हो.

शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन नहीं करेंगे शिक्षकों की ओर से सरकार के आंदोलन का समर्थन

धामपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर चौहान का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश आह्वान पर शिक्षकों की ओर से सरकार के खिलाफ 14 सितंबर को आंदोलन करने का एलान किया गया है। पर वह इस आंदोलन को कोई समर्थन नहीं देंगे। पठन-पाठन कार्य पर किसी प्रकार से आंच नहीं आन देंगे। उधर श्री राजू दास महाराज शिक्षामित्र उत्थान मंच के जिलाध्यक्ष अतीक खान ने भी धरने का बहिष्कार किया है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री केशव त्यागी, जिला महामंत्री मो. बाइज, जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह, पवन चौहान, आदेश कुमारी, रविता रानी, बबीता रानी, अनुज कुमार चौहान आदि रहे।







सरकार की ओर से शिक्षामित्रों को दी गई निधि राशि अब होगी रिकवरी

सरकार की ओर से शिक्षामित्रों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया था । अब सरकार की ओर से उस सम्मान निधि राशि की रिकवरी का आदेश दिया गया है।


बता दें कि सरकार ने जब किसान सम्मान निधि योजना चलाई थी। तो उसमें संविदा कर्मचारियों को भी शामिल किया गया था। शिक्षामित्रों को मिली किसान सम्मान निधि राशि की रिकवरी सरकार करवा रही है। इसे लेकर शिक्षामित्रों में रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ कोई कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहती है। ताजा मामला शिक्षामित्रों को मिली किसान सम्मान निधि राशि से जुड़ा है । मोदी सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि राशि की किश्त शिक्षामित्रों को भी मिली थी सरकार ने संविदा कर्मचारियों को भी इस दायरे में रखा था। लेकिन अब उसकी रिकवरी की जा रही है, बैंक द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं। ये भद्दा मजाक है।





शिक्षामित्रों का ऐलान, 14 सितंबर को शिक्षकों के इस काम में नहीं होंगे शामिल

शिक्षामित्र 14 सितम्बर के धरने में भाग नहीं लेंगे। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने सभी शिक्षामित्रों से अनुरोध किया है कि जब 14 सितम्बर को शिक्षक धरना देंगे तब शिक्षामित्र सुचारू रूप से स्कूल को खोल कर पढ़ाई कराएं।


उन्होंने कहा कि जब शिक्षामित्र अपने जिंदगी को लेकर संघर्षरत थे। तब शिक्षकों ने उनका साथ नहीं दिया था। उस समय उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ से संगठन ने अनुरोध किया था कि शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक भी साथ आएं लेकिन उनके संघ ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। लिहाजा अब शिक्षामित्र भी ब्लॉक स्तर पर होने वाले धरने में उनका साथ नहीं देंगे।

जितेंद्र शाही ने कहा कि कोरोना काल में जब बच्चों का भविष्ट चौपट हो गया है और अब जब स्कूल खुले हैं तो खुलते ही धरने-प्रदर्शन का आयोजन नहीं करना चाहिए। यदि हम बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचेंगे तो और कौन ध्यान देगा। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में ही शिक्षामित्रों का भविष्य है।

Shikshamitra News : 90 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, CM का एलान ❓ डीएलएड, बीएड शिक्षामित्र के लिए बड़ी खबर

90 हजार पदों पर निकलेगी भर्ती, CM का एलान ❓ डीएलएड, बीएड शिक्षामित्र के लिए बड़ी खबर

Shikshamitra News: शिक्षामित्रों का भविष्य होगा सुरक्षित, शिक्षा मित्र लेटेस्ट न्यूज

 शिक्षामित्रों का भविष्य होगा सुरक्षित, शिक्षा मित्र लेटेस्ट न्यूज

शिक्षक एवं शिक्षामित्र संयुक्त रूप से मिलकर 14 सितंबर को सभी बीआरसी पर करेंगे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक पदाधिकारी एवं मथुरा के सम्मानित शिक्षा मित्र साथियो आपको अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय शिवकुमार शुक्ला जी 10 /09/21 को शिक्षा मित्रों की मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिनेश चन्द शर्मा जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शिक्षकों , शिक्षा मित्रों एवं अन्य संविदा कर्मियों की मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए सभी को एक होकर संयुक्त धरना प्रदर्शन किए जाएं ।


इसी संदर्भ में शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों का सर्वप्रथम एक संयुक्त धरना प्रदर्शन 14 सितंबर (मंगलवार ) को जनपद के सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से होना है । अतः सभी ब्लॉक अध्यक्षो / महामंत्रियों को निर्देशित किया जाता है कि आप प्राथमिक शिक्षक संघ के अपने अपने ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष / ब्लॉक महामंत्री से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में अपने ब्लॉक के शिक्षा मित्रों को लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।

साथ ही अपने जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षा मित्र साथियों से अपील करता हूँ कि आप सभी साथी शिक्षा मित्रों के *स्थाईकरण/ नियमतिकरण की मांग के लिए 14 सितंबर को आपके बीआरसी केंद्रों पर प्राथमिक शिक्षक संघ औऱ प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के संयुक्त धरने प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें ।