Showing posts with label UP Board. Show all posts
Showing posts with label UP Board. Show all posts

यूपी बोर्ड : प्रश्नपत्रों का बंडल कैमरे के सामने खोला जाएगा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षाएं 2021 शनिवार से शुरू हो गईं। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही केन्द्रीय कंट्रोल रूम से विभिन्न | जिलों में प्रश्नपत्रों के खुलने से लेकर वितरण तक की गतिविधियों पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों का बण्डल ऐसे खोला जाए कि सीसीटीवी से देखा जा सके। अंक सुधार परीक्षाएं 590 केन्द्रों पर हो रही हैं।


उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मॉनिटरिंग के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केन्द्रों | पर उपलब्ध सभी मोबाइल फोन एक अलमारी में सुरक्षित बंद कर दिए जाएं। प्रश्न पत्रों का बण्डल खुलते समय और उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग व पैकिंग ऐसे की जाए कि सीसीटीवी कैमरे से देखा जा सके और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हों। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा शुरू होने पर कक्ष निरीक्षक, प्रश्न पत्रों में दिए गए निर्देशों की सभी परीक्षार्थियों को जानकारी दें जिससे परीक्षार्थियों को कोई दुविधा न हो। लखनऊ के कन्ट्रोल रूम से प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम व सभी परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी गई ।

22 फीसदी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अनुपस्थित

यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा में हाईस्कूल की हिन्दी की परीक्षा 573 केन्द्रों पर हुई जिसमें 27253 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन इनमें से 4484 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट की सामान्य हिन्दी / हिन्दी की परीक्षा में 35595 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन इनमें से 9914 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 14398 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।


यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल व इंटर की अंक सुधार परीक्षाएं आज से शुरू, 2,895 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

लखनऊ : यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल व इंटर की अंक सुधार परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं छह अक्टूबर तक चलेंगी। राजधानी में नौ केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल व इंटर के 2,895 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इस बार कोविड-19 की वजह से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं नहीं हुईं थीं। छात्र-छात्रओं को उनके पूर्व अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया। यह भी कहा गया था कि जो अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे अंक सुधार के लिए परीक्षा दे सकते हैं।  प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2021 में प्रोन्नत करने के साथ दिए गए अंक से असंतुष्ट छात्र-छात्रओं के लिए अंक सुधार परीक्षा करा रहा है। परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। इसके लिए कुल 79,286 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। प्रदेश भर में परीक्षा 590 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केंद्रीयकृत आनलाइन मानिटरिंग के लिए राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जहां से जिले के प्रत्येक कंट्रोल रूम तथा परीक्षा केंद्र पर नजर रखी जाएगी।

वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के कारण नहीं कराई थी। दोनों कक्षाओं के करीब 56 लाख छात्र-छात्रओं को प्रोन्नत कर दिया गया था। प्रोन्नत करने के साथ दिए गए अंक से हजारों छात्र-छात्रएं संतुष्ट नहीं थे। इसके लिए बोर्ड से उनसे आवेदन लिए और अंक सुधार की परीक्षा तय कर दी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला के अनुसार 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 24,667 बालक और 13,264 बालिका सहित कुल 37,931 परीक्षार्थी, जबकि इंटरमीडिएट में 27,949 बालक व 13,406 बालिका सहित कुल 41355 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 36,788 संस्थागत एवं 3,764 व्यक्तिगत, जबकि इंटरमीडिएट में 36,788 संस्थागत एवं 3,764 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह आठ से सवा दस बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से सवा चार बजे तक होगी। हाईस्कूल की चार अक्टूबर और इंटरमीडिएट की परीक्षा छह अक्टूबर को खत्म होगी। पहले दिन सुबह पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटर में हंिदूी विषय की परीक्षा होगी।

’ हाईस्कूल परीक्षा 12 और इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवसों में संपन्न होगी।

’ परीक्षा केंद्रों पर 8,302 सीसीटीवी एवं 4,151 वायस रिकार्डर लगाए गए हैं।

’ नकल विहीन परीक्षा के लिए समस्त जनपदों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

’ केंद्र व्यवस्थापकों को कायर्पालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।

’ परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू, केंद्र परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित

शंका व समाधान को करें संपर्क
छात्र-छात्रओं, अभिभावकों तथा जन सामान्य की शंकाओं के समाधान व वांछित जानकारी के लिए भी व्यवस्था बनाई गई है। ई-मेल- वाट्सएप- 9454457561 तथा हेल्पलाइन नंबर- 18001805310, 18001805312 (प्रयागराज) पर संपर्क कर सकते हैं।

गोंडा के दो केंद्र संवेदनशील, सर्वाधिक केंद्र जौनपुर में
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में गोंडा के दो परीक्षा केंद्र संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। सर्वाधिक 21 परीक्षा केंद्र जौनपुर में बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम केंद्र श्रवस्ती में बने हैं। इसी तरह सर्वाधिक 3,797 परीक्षार्थी सीतापुर में, जबकि सबसे कम 152 परीक्षार्थी महोबा में पंजीकृत हैं। प्रश्नपत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।

यूपी बोर्ड: अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से शुरू, किसी भी कीमत पर नकल न होने का पुख्ता इंतजाम के निर्देश

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की और किसी भी कीमत पर नकल न होने देने के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। वहीं कोरोना प्रोटोकाल का भी सख्ती से पालन कराने को कहा। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए एसटीएफ तैनात की जाएगी। नकल पर शिकंजा कसने के लिए एलआइयू द्वारा निगरानी कराई जाएगी।

अंक सुधार परीक्षा में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वायरस रिकार्डर लगाए जाएंगे। प्रश्नपत्र भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही रखे जाएंगे। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा तो तत्काल कंट्रोल रूम की मदद से सचल दस्तों को इसकी जानकारी दी जाएगी और फिर इसकी जांच होगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे। दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को यहां कक्ष निरीक्षक बनाकर भेजा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे और उन्हें आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा।

अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने बताया कि परीक्षा में नकल होने की शिकायत टोल फ्री नंबर 18001805310 व 18001805312 और मोबाइल नंबर 9415866899 पर वाट्सएप के माध्यम से की जा सकेगी।

’>>हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से
’>>मुख्य सचिव ने दिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन के निर्देश

एक किमी के दायरे में बंद रहेंगी फोटो कापी की दुकानें
अंक सुधार परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में फोटो कापी व फैक्स की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा के दौरान यह दुकानें नहीं खुलेंगी, ताकि पर्चा लीक होने की संभावना न रहे। पुलिस इसकी निगरानी करेगी।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

UP Board Admit Card: अंक सुधार परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UP Board Admit Card: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की ओर से वर्ष 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने का विशेष मौका दिया है। इसके तहत परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। यूपीएमएसपी (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 06 अक्तूबर, 2021 तक आयोजित की जा रही। यहां हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र, विद्यालयवार एवं केंद्रवार नामावली को डाउनलोड करने हेतु सीधा लिंक दिया गया है। 
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र, विद्यालयवार एवं केंद्रवार नामावली को डाउनलोड करने हेतु उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट👉 https://upmsp.edu.in/ पर विजिट करें या फिर यहां क्लिक करें। ध्यान दें कि लॉगिन सिर्फ स्कूल आईडी के जरिये संस्था प्रधान या प्रधानाचार्य ही कर सकेंगे। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपने प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें। खास बात यह है कि वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों को भी मौका देते हुए दोबारा परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है।

यूपी बोर्ड: अंक सुधार परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी जमा, 75 संकलन केंद्र बने

प्रयागराज: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 18 सितंबर से शुरू हो रही अंक सुधार परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने प्रदेश में 75 संकलन केंद्र बनाए हैं। हर जिला मुख्यालय पर एक-एक संकलन केंद्र बनाया गया है। इसमें परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं रखी जानी हैं। उत्तर पुस्तिकाएं सीसीटीवी की निगरानी में जमा कराई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। इसकी क्लिप संकलन केंद्र के उप नियंत्रक (प्रधानाचार्य) को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।


यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी संकलन केंद्र के उप नियंत्रक को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 2021 के घोषित परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों के लिए अंक सुधार परीक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एक साथ होगी। 18 सितंबर से शुरू होकर हाईस्कूल की परीक्षा चार अक्टूबर एवं इंटरमीडिएट की छह अक्टूबर को खत्म होगी। सचिव ने कहा है कि तहसील परिक्षेत्र के परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जिला मुख्यालय पर बनाए गए संकलन केंद्र पर जमा कराए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल अलग-अलग रखे जाएंगे, ताकि मूल्यांकन के समय परेशानी न आए। संकलन केंद्र प्रभारी की यह जिम्मेदारी होगी कि निर्धारित समय पर बंडल न जमा होने पर जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को देने के साथ ही यूपी बोर्ड मुख्यालय को भी दी जाए।

ये भी पढ़े : यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गलत तरीके से जांचने पर दो परीक्षकों के खिलाफ जुर्माना

विशेष तौर पर कहा गया है कि जिन कक्षों में बंडल संकलित किया जाना है, उनमें दीमक एवं सीलन से बचाव के लिए तारकोल लगाने के साथ गैमेक्सीन का छिड़काव किया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जानी है। संकलन केंद्र पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी बोर्ड के 2103 विद्यार्थी शामिल होंगे अंक सुधार परीक्षा में

जासं, प्रयागराज : कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों की कक्षाएं बाधित हुईं। परीक्षाएं भी नहीं कराई जा सकीं। विद्यार्थियों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए। जो छात्र-छात्रएं बोर्ड की तरफ से जारी अंकों से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है। यूपी बोर्ड ऐसे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कराने जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में आठ केंद्रों पर अंक सुधार परीक्षा कराई जाएगी। 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के प्रश्नपत्र होंगे। इसके लिए कुल 2103 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। हाईस्कूल के 877 और इंटरमीडिएट के 1226 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अनुमति मांगी है। दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। हाईस्कूल की परीक्षा आठ से दस बजे और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे से चार बजे तक होगी। इस दौरान सभी केंद्रों पर कोविड से बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। किसी भी सेंटर पर 300 से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे। केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। अभ्यर्थियों को भी मास्क लगाकर ही सेंटर पर जाना होगा। यदि किसी भी विद्यार्थी की तबीयत खराब होती है तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा।

UP Board, 69000 Shikshak Bharti, 68500 Shikshak Bharti, Basic Shiksha News, CTET, Primary Ka Master, UPTET News, Shiksha Mitra News, Latest Shiksha Mitra News, PrimaryKaMaster, BasicShikshaNews

यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गलत तरीके से जांचने पर दो परीक्षकों के खिलाफ जुर्माना

बाराबंकी : यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका गलत तरीके से जांचने पर दो परीक्षकों के खिलाफ न्यायालय ने अहम फैसला दिया है। दोनों परीक्षक पांच वर्ष तक जांच कार्य नहीं कर सकेंगे। दोनों को 50-50 हजार रुपये जिविनि कार्यालय में जमा करने होंगे। वर्ष 2020 की परीक्षा में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कालेज के मुहीबुद्दीन खान और डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधान घनश्याम ने त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन किया।

UP BOARD EXAM 2022 : परीक्षा के फॉर्म में वसूली पर प्रधानाचार्या निलंबित

UP BOARD EXAM 2022 : यूपी बोर्ड की 2022 परीक्षा के व्यक्तिगत फॉर्म में वसूली के आरोप में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ में 8 सितंबर को प्रकाशित समाचार को आधार बनाकर की गई प्रारंभिक जांच में प्रधानाचार्या के दोषी पाए जाने पर अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया।


जांच अधिकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय की वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी मधूलिका सिंह को जांच में पता चला कि 95 अभ्यर्थियों से 206 रुपये के स्थान पर 1000 रुपया प्रति अभ्यर्थी लिया गया। जिसकी प्राप्ति रसीद अभ्यर्थियों को नहीं दी गई। 9 अभ्यर्थियों ने इसकी लिखित पुष्टि की। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय नरेन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को जीजीआईसी कटरा का औचक निरीक्षण भी किया।

UP Board Exam Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें टाइम टेबल

 UP Board Exam Date Sheet 2021 : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की अंक सुधार परीक्षा की समय सारणी ( UP Board Time Table 2021 ) जारी कर दी है। 18 सितम्बर से शुरू होकर छह अक्तूबर तक होने वाली परीक्षा करीब सवा दो घंटे की होगी। दो पाली में होने वाली परीक्षा के अन्तर्गत पहली पाली सुबह आठ से 10.15 तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से  4.15 तक होगी। परीक्षा के लिए लखनऊ में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटर के 2895 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बोर्ड ने विस्तृत समय सारिणी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 


18 सितम्बर: 
पहली पाली: हाईस्कूल प्रारंभिक हिन्दी 
दूसरी पाली: इंटर प्रारंभिक हिन्दी 

20 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की अरबी, फारसी, पाली, इंटर की संगीत गायन, वादन और नृत्यकला
दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत गायन

21 सितम्बर: 
पहली पाली: हाईस्कूल की गृहविभान इंटर में उर्दू, गुजराती, पंजाबी बंग्ला, मराठी, असामी व अन्य भाषाएं
दूसरी पाली: बहीखाता एवं लेखाशास्त्र

22 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की चित्रकला, रंजनकला, इंटर की सैन्य विज्ञान 
दूसरी पाली: इंटर की कम्प्यूटर, गृह विज्ञान, व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार

23 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की संस्कृत, इंटर की चित्रकला
दूसरी पाली: हाईस्कूल की संगीत वादन, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल

24 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की अंग्रेजी

25 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की वाणिज्य, अरबी, फारसी एवं पाली
दूसरी पाली: हाई स्कूल की सिलाई, इंटर की अंग्रेजी

27 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान

28 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की कृषि, इंटर की गणित और प्रारंभिक सांख्यिकी
दूसरी पाली: हाईस्कूल की रसायन विज्ञान, इतिहास

30 सितम्बर:
पहली पाली: हाईस्कूल की विज्ञान, इंटर की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र

04 अक्तूबर:
पहली पाली: हाईस्कूल की गणित
दूसरी पाली: इंटर की अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान

06 अक्तूबर:
दूसरी पाली: इंटर की नागरिक शास्त्र 

विस्तृत टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक नहीं बदलेंगे
यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा सिर्फ लिखित आधार पर होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को जो अंक पूर्व में मिले हैं वही मान्य होंगे। हालांकि बोर्ड उन अभ्यर्थियों को मौका देगा जो वर्ष 2021 की इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित थे। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। 

1000 में बेचा यूपी बोर्ड प्राइवेट परीक्षा फार्म, हुआ हंगामा

प्रयागराज : यूपी बोर्ड के व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए फार्म वितरण शुरू हो गया है। जिले के 15 केंद्रों पर फार्म बिक रहे हैं और 14 सितंबर तक इसे भरा जा सकता है। जीजीआइसी कटरा में 806 रुपये का फार्म 1000 हजार रुपये में बेचने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था। हंगामा बढ़ता देख वहां पर पुलिस भी बुलानी पड़ी। फिलहाल अधिक मूल्य पर फार्म बिक्री के आरोप को जीजीआइसी प्रिंसिपल ने निराधार बताया।

छात्रों ने बताया कि सोमवार को उन्हें परीक्षा का प्रति फार्म के बदले 1000 रुपये लिए गए। हंगामा करने पर फार्म वितरण बंद हो गया था। हालांकि मंगलवार को 206 रुपये में ही फार्म दिए गए। इस संबंध में प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह ने कहा कि अधिक शुल्क वसूली का आरोप गलत है। हाईस्कूल या इंटर मीडिएट में एक विषय से जो परीक्षा देना चाहते हैं उनकी फीस 206 रुपये है। दो विषय की 412 रुपये। तीन विषय से फार्म भरने पर 618 रुपये और इंटर मीडिएट के सभी विषयों से फार्म भरने पर 806 रुपये शुल्क निर्धारित है। हाईस्कूल के सभी विषयों के लिए यह शुल्क 706 रुपये है। कुछ विद्यार्थियों को गलत फहमी हो गई कि उनसे अधिक शुल्क लिया गया। जो अन्य आरोप लगाए जा रहे हैं वह मेरे खिलाफ पेशबंदी हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ छात्रों का फोन आया था। अधिक शुल्क का मामला संज्ञान में नहीं है।

15 केंद्र से बिकेंगे फार्म : जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज फाफामऊ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नन्दौत फूलपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज कमलानगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज हंडिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैदाबाद, राजकीय बालिका इंटर कालेज धनूपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज मुंगारी करछना, राजकीय इंटर कालेज सुरुवांदलापुर, राजकीय इंटर कालेज बेरी, राजकीय बालिका इंटर कालेज जसरा, राजकीय बालिका इंटर कालेज नारीबारी से फार्म खरीदे और भरे जा सकते हैं।

यूपी बोर्ड : अंक सुधार हेतु परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में आदेश व परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखे

यूपी बोर्ड वर्ष 2021 के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु इच्छुक परीक्षार्थियों की परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने विषयक आदेश व परीक्षा कार्यक्रम जारी




हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 की दिनांक 

10 वीं और 12 वीं के प्राइवेट छात्रों को ऑनलाइन भरना होगा फार्म, सामूहिक नकल वाले स्‍कूलों को नहीं बनाया जाएगा केंद्र

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का पंजीकरण ऑनलाइन होगा। केवल राजकीय विद्यालयों को ही अग्रसारण केंद्र बनाया जाएगा। एक केंद्र से हाईस्कूल के 600 और इंटरमीडिएट के 400 कुल 1000 की अधिकतम सीमा तक ही पंजीकरण/अग्रसारण किया जाएगा। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के पंजीकरण/अग्रसारण नीति जारी कर दी गई है।


पंजीकरण कराने के लिए आवेदन पत्र का ऑनलाइन प्रारूप यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन सरकारी विद्यालयों में पिछले वर्षों की परीक्षाओं में सामूहिक नकल होने या अन्य अनियमितताओं की शिकायत रही हो या परिषद द्वारा पंजीकरण केंद्र बनाए जाने से वंचित किया गया हो उन्हें अग्रसारण केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग पंजीकरण केंद्र बनाए जाएंगे।

हर पंजीकरण /अग्रसारण केंद्र से निर्धारित सीमा तक व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन अग्रसारित किए जाएंगे यदि कहीं से निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन पत्र आएंगे तो उनके विरुद्ध प्रशासनिक व विधिक कार्रवाई की जाएगी। कोई भी परीक्षार्थी सीधे बोर्ड को अपना आवेदन पत्र नहीं दे सकता है।

प्रदेश के बाहर के विद्यार्थी विदेशी नागरिकों और अन्य राज्यों से आए हुए परीक्षाथियों के पंजीकरण की व्यवस्था केवल जिला मुख्यालय स्थित राजकीय विद्यालयों में ही होगी। ऐसे लोगों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति तभी दी जाएगी जब वह प्रदेश में 2 वर्ष निवास करने का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ देंगे। यह नियम फेल परीक्षार्थियों या कश्मीरी विस्थापितों पर लागू नहीं होगा।

UP Board के कोर्स को तीन हिस्सों में विभाजित करके पढ़ाया जाएगा, 32 सप्ताह में पूरा होगा कोर्स

कोविड-19 के दौर ने बहुत क्षति पहुंचाई तो नए ढंग से कामकाज करने और पढ़ाई के तौर तरीके भी बदलने का काम किया। इससे यूपी बोर्ड भी अछूता नहीं रहा। सबक लेते हुए यूपी बोर्ड अध्ययन-अध्यापन का तरीका बदल रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम (विषय) समिति की कार्यशाला आयोजित कर शोध विशेषज्ञों को पाठ्यक्रम तीन हिस्सों में तैयार करने के सुझाव दिए। पाठ्यक्रम विभाजन इस तरह हो कि विद्यार्थी स्कूल में तो पढ़ें ही, घर पर भी खुद पढ़कर समझ सकेंऔर प्रोजेक्ट के माध्यम से भी अध्ययन कर जीवन कौशल भी सीखें। पाठ्यक्रम को इसी तीन स्तर पर विभाजित कर 32 सप्ताह में पूरा कराया जाएगा।
यूपी बोर्ड सभागार में बुधवार को पाठ्यक्रम समिति के शोध विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने पढ़ाई के तरीके बदलने को विवश किया है। ऐसे में कोर्स को इस तरह तीन हिस्सों में विभाजित करके पढ़ाया जाना है कि शिक्षण कार्य किसी भी स्थिति में बाधित न हो। इसके लिए तय करना है कि पाठ्यक्रम को कम करने के बाद किस तरह तीन हिस्सों में विभाजित किया जाए। कोरोना संक्रमण काल में प्रयोगों का स्मरण कराया और कहा कि उसी पैटर्न पर यूपी बोर्ड को अब आगे बढ़ना है। बोर्ड मुख्यालय के उप सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि पाठ्यक्रम में पहला हिस्सा वह होगा, जिसे विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाएगा। दूसरे हिस्से में कोर्स ऐसा होगा कि विद्यार्थी घर पर पढ़कर समझ सकें, उसके लिए क्लास की आवश्यकता नहीं होगी। तीसरा हिस्सा आनलाइन पढ़ाई के इर्दगिर्द होगा, जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट, वीडियो व एप के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा है कि पढ़ाई में व्यावसायिक पहलू प्रमुखता से हो, ताकि विद्यार्थी जीवन कौशल भी जानें। अपर सचिव (शोध) यूपी बोर्ड अशोक गुप्ता ने भी पाठ्यक्रम को लेकर जरूरी सुझाव दिए। पाठ्यक्रम निर्धारण को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति की मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा।

यूपी बोर्ड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एडमीशन लेने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2022 के प्राइवेट छात्रों के लिए नगर में सात केंद्र बनाए गए हैं। छात्र यहां से फॉर्म लेकर यहीं जमा कर सकते हैं। विदेशी, दूसरे राज्यों व अन्य बोर्ड के छात्र जीजीआईसी, चुन्नीगंज से फॉर्म भर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए सभी तहसीलों में एक-एक सेंटर बनाया गया है। हर सेंटर पर हाईस्कूल के अधिकतम 600 और इंटरमीडिएट के 400 फॉर्म भरवाए जा सकते हैं।

शहर में केंद्र

शहरी क्षेत्र में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर, कानपुर नगर, सदर में राजकीय इंटर कॉलेज भौंती, राजकीय इंटर कॉलेज बिधनू, घाटमपुर तहसील में राजकीय इंटर कॉलेज घाटमपुर, नर्वल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरवल और बिल्हौर में राजकीय उच्चतर विद्यालय, अलियापुर।

अतिरिक्त फीस ली तो एक्शन : डीआईओएस ने बताया कि किसी भी सेंटर पर निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त यदि कोई शुल्क लिया जाता है तो उसकी शिकायत करें। एक्शन लिया जाएगा।

यूपी बोर्ड : 12वीं के बाद प्रवेश के लिए भटक रहे 49 हजार छात्र

बिना परीक्षा प्रमोट हुए करीब 49 हजार छात्र उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए परेशान हैं। मार्कशीट में अंक अंकित नहीं है और सिर्फ प्रमोटेड लिखा हुआ है। इसके खिलाफ बोर्ड कार्यालय से कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन जारी है। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से ऐसे छात्र-छात्राओं की संख्या 49 हजार के करीब है।


केस नंबर एक
खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा महक ने बताया कि विवि के कॉलेज में अभी प्रवेश नहीं है और प्राइवेट कॉलेज व इंस्टीट्यूट में जल्द प्रवेश शुरू होने वाले हैं। इससे समय खराब हो रहा है।

केस नंबर दो
केके इंटर कालेज के छात्र अंकित वर्मा ने बताया कि अंक सुधार के लिए जगह-जगह चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि केवल एक प्री बोर्ड में बुखार था और वह पेपर नहीं दे पाए। उनकी मार्कशीट में प्रमोटेड आ गया। प्रवेश के लिए इंस्टीट्यूट पहुंचे तो वापस कर दिया गया।

केस नंबर तीन
फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के समीर के मुताबिक, रिजल्ट पर प्रमोटेड लिखा है। प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन का प्रयास कर रहा हूं लेकिन वहां कह दिया गया कि पहले अंक वाले छात्रों को मौका देंगे, बाद में प्रमोटेड पर विचार करेंगे।

यूपी बोर्ड: अंक से असंतुष्ट हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के विद्यार्थी अंक सुधार के लिए 18 सितंबर से परीक्षा

प्रयागराज : यूपी बोर्ड-2021 में बिना परीक्षा के प्रोन्नत किए जाने पर मिले अंक से असंतुष्ट हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के विद्यार्थी अंक सुधार के लिए 18 सितंबर से परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 79,286 विद्यार्थियों ने आवेदन फार्म भरे हैं। इसमें हाईस्कूल के 37,931 और इंटरमीडिएट के 41,355 परीक्षार्थी शामिल हैं। छह अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में मिले अंक ही अंतिम रूप से मान्य होंगे। प्रोन्नत किए जाने पर मिले अंक अमान्य हो जाएंगे। यानी कि इस अंक सुधार परीक्षा में फेल होने पर परीक्षार्थी फेल माने जाएंगे।


कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड ने 2021 की बोर्ड परीक्षा नहीं कराई थी। ऐसे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने की योजना बनाई गई। प्रोन्नत करने के लिए पूर्व में कक्षावार मिले अंकों के तय प्रतिशत के आधार पर अंक प्रदान कर 31 जुलाई को हाईस्कूल व इंटर का परिणाम घोषित किया गया था। उस समय कहा गया था कि जो विद्यार्थी अंक से असंतुष्ट हैं, वह अंक सुधार के लिए अगली बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उनका परीक्षाफल 2021 ही माना जाएगा। ऐसे में हजारों छात्र-छात्रओं ने मिले अंकों पर आपत्ति जताई। अंक सुधार के लिए यूपी बोर्ड में आवेदन किया।

इस बीच यूपी बोर्ड ने अंक सुधार के लिए परीक्षा कराने की अलग से तिथि घोषित कर दी। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों से बिना शुल्क के आवेदन फार्म भरने को कहा और अंतिम तिथि 27 अगस्त तय कर दी। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 29 अगस्त तक परीक्षार्थियों के आवेदन फार्म अपलोड करने की समय सीमा तय की थी। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंतिम तिथि तक 29,286 छात्रओं ने अंक सुधार परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फार्म भरा है। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्यदिवस में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिनों में पूरी कराई जाएगी।

UP Board: अंक से असंतुष्ट परीक्षार्थी 27 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते

प्रतापगढ़: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फल 2021 में असंतुष्ट परीक्षार्थी 27 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। डीआईओएस डॉक्टर सर्बानंद ने बताया कि कम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरकर

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को 27 अगस्त तक उपलब्ध करा दें ‌‌उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों से प्राप्त भरे हुए आवेदन पत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य 29 अगस्त तक अपलोड करा सकते हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया है।

यूपी बोर्ड : ऐसे विद्यार्थी जो मिले नंबर से असंतुष्ट होंगे उनके लिए अंक सुधार परीक्षा होने जा रही

प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के ऐसे विद्यार्थी जो मिले नंबर से असंतुष्ट होंगे उनके लिए अंक सुधार परीक्षा होने जा रही है। यह परीक्षा 18 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच कराई जाएगी। इसमें शर्त यह होगी कि परीक्षार्थियों को

मूल्यांकन में मिले अंक ही मान्य होंगे। उनका 21 जुलाई को घोषित रिजल्ट अमान्य हो जाएगा। इसके लिए 27 अगस्त तक प्रधानाचार्य के पास आवेदन जमा करना होगा। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा शुल्क दिए एक या अधिक विषयों में अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने दी।

यूपी बोर्ड : हाईस्कूल और इंटर 2021 के अंकपत्र पर जिन छात्र छात्राओं के नंबर नहीं हैं और प्रमोट हैं, उन्हें भी अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर 2021 के अंकपत्र पर जिन छात्र छात्राओं के नंबर नहीं हैं और प्रमोट हैं, उन्हें भी अगली कक्षा में प्रवेश मिलेगा। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने 17 अगस्त को उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ सभी संयुक्त शिक्षा निदिशकों औरजिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। कोरोना के कारण 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हो सकी थी और सभी बच्चे प्रमोटकर दिएगए।



UP Board: अब जो विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वह अंक सुधार की परीक्षा दे सकेंगे

गोरखपुर : यूपी बोर्ड के विद्यार्थी के लिए यह अच्छी खबर है। अब जो विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे, वह अंक सुधार की परीक्षा दे सकेंगे। उन्हें बिना परीक्षा शुल्क दिए एक या अधिक विषयों में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। अंक सुधार की परीक्षा 18 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच कराई जाएगी। इसके लिए https://upmsp.edu.in/  पर 27 अगस्त तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा के लिए विदहेल्ड श्रेणी, सामान्य, बिना अंक के प्रोन्नत, अनुपस्थित श्रेणी समेत कम अंक वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर-2021 की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। दोनों कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्रओं का बिना परीक्षा के ही परिणाम घोषित किया गया था। पूर्व में कक्षावार मिले अंकों के तय प्रतिशत से रिजल्ट तैयार गया। उस समय कहा गया था कि जो पंजीकृत विद्यार्थी अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अगली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, उनका परीक्षाफल वर्ष 2021 का ही माना जाएगा। इसमें शर्त यह है कि परीक्षार्थियों को मूल्यांकन में मिले अंक ही मान्य होंगे, उनका 31 जुलाई को घोषित रिजल्ट अमान्य हो जाएगा।

डीआइओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि हाईस्कूल की 12 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 दिन में कराई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

परीक्षा के लिए विद्यार्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करना होगा। फार्म विद्यालयों में भी उपलब्ध रहेगा। फार्म को भरकर प्रधानाचार्य के कार्यालय में जमा करना होगा। प्रधानाचार्यों को आवेदनों का परीक्षा विवरण, परीक्षार्थी का अनुक्रमांक व आवेदित विषयों की सूचना वेबसाइट पर अपने लागिन से 29 अगस्त दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी। आवेदन पत्रों के अनुसार विद्यालय व जिलावार परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे।

हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के जिन छात्रों का रिजल्ट रुका उन्हें फिर मिलेगा परीक्षा में बैठने का अवसर : उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के जिन छात्रों का किसी कारण रिजस्ट रुका हुआ है उन्हें सितंबर या अक्तूबर में फिर से परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। यह आश्वासन उन्होंने बुधवार को शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीचंद शर्मा के नेतृत्व में सदन में मिले प्रतिनिधिमंडल को दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, डॉ. मानवेंद्रि सिंह, अरुण पाठक. डॉ. हरि सिंह ढिल्लो और अवनीश कुमार सिंह ने उप मुख्यमंत्री को एक प्रतिवेदन के साथ ही कई मुद्दों पर वार्ता की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय शिक्षकों की सेवा नियमावली को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। विद्यालय दो पालियों में चलेंगे। हालांकि पूर्व में जिन शिक्षकों की बेला आवंटित है वो पढ़ाएं। बाकी विद्यालय और प्रधानाचार्य के विवेक पर है। यह व्यवस्था अस्थाई है जो कोरोना का प्रभाव कम होने पर फिर से पूर्व की तरह प्रभावी होगी।