Showing posts with label job alert. Show all posts
Showing posts with label job alert. Show all posts

IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियां, जल्द करे आवेदन शुरू

नई दिल्ली (IOCL Recruitment 2021). इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने जूनियर इंजीनियर सहायक सहित कई पदों पर भर्तियों (IOCL Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 21 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के जरिए 12 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


कुल 553 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां गुवाहाटी, डिगबोई और बोंगईगांव (असम) रिफाइनरियों व पेट्रोकेमिकल इकाइयों में की जाएगी.

IOCL Recruitment 2021: रिक्त पदों की संख्या

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) – 296 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट- IV (पी एंड यू) – 35 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इलेक्ट्रिकल) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV – 65 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (मैकेनिकल) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV- 27 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (इंस्ट्रुमेंटेशन) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV – 64 पद
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट -IV – 29 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (फायर एंड सेफ्टी) – 14 पद
कनिष्ठ सामग्री सहायक – IV / कनिष्ठ तकनीकी सहायक- IV – 4 पद
जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट- IV – 1 पद

IOCL Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता

जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. पीसीएम स्ट्रीम से बीएससी पास अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी का पीसीएम स्ट्रीम से स्नातक होना अनिवार्य हैं.

IOCL Recruitment 2021: आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की 5 वर्ष की छूट दी गई है.

IOCL Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया

इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

IOCL Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि – 21 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- 24 अक्टूबर 2021
रिजल्ट घोषित होने की संभावित तिथि – 11 नवंबर 2021

Full Vacancy Notification Before Apply Online.

Some Useful Important Links

Apply Online - Click Here

Download Notification - Click Here

Official Website - Click Here


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में जॉब करने का मैका

 Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्‍कीम के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों के लिये केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वह 01 अक्टूबर 2021 से joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2021 है.

जो उम्मीदवार जेईई मेन 2021 (बी.ई/बी.टेक के लिए) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं. उन्हें एनटीए द्वारा प्रकाशित जेईई मेन – 2021 ऑल इंडिया रैंक के आधार पर सेवा चयन बोर्ड के लिए बुलाया जाएगा.


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021:  महत्‍वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 01 अक्‍टूबर 2021
आखिरी तारीख : 10 अक्‍टूबर 2021


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: पदों का विवरण
एजुकेशन ब्रांच: 5 पद
एग्‍जीक्‍यूटिव और टेक्‍नीकल : 30 पद


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: योग्‍यता
भौतिकी, केमिस्‍ट्री और मैथ्‍स (पीसीएम) में कम से कम 70% कुल अंकों के साथ किसी भी बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी एग्‍जाम (10 + 2) या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक (या तो दसवीं या बारहवीं कक्षा में) प्राप्‍त किए हों.


मेरिट लिस्‍ट SSB मार्क्‍स के आधार पर तैयार होगी.


Indian Navy 10+2 Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवारों को joinindiannavy.gov.in पर जाकर 01 अक्‍टूबर 2021 से 10 अक्‍टूबर 2021 के बीच रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Some Useful Important Links

Apply Online - Link Activate 01/10/2021

Download Notification - Click Here

Official Website - Click Here

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) Recruitment 2021: बिहार कर्मचारी चयन आयोग में निकली भर्ती

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 100 खान निरीक्षक के पद पर नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और पात्र हैं वे 21 सितंबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. BSSC माइंस इंस्पेक्टर भर्ती 2021, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, शैक्षिक योग्यता: डिप्लोमा माइन्स या जियोलॉजी डिग्री, इस बिहार सरकार भर्ती 2021 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, निर्देश, विज्ञापन और विज्ञापन में अन्य जानकारी को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।


Bihar Staff Selection Commission (BSSC)

Mines Inspector (MI) Recruitment 2021

Advt No. : 01/2021 Short Details of Notification

Important Dates

  • Application Begin : 20/09/2021
  • Last Date for Apply Online : 20/10/2021
  • Final Submit Last Date : 22/10/2021
  • Exam Date : Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC / EWS: 750/-
  • SC / ST : 200/-
  • All Category Bihar Domicile Female : 200/-
  • Pay the Examination Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.

BSSC Mines Inspector Age Limit as on 01/08/2019

  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 37 Years for Male
  • Maximum Age : 40 Years for Female
  • Age Relaxation Extra as per Bihar SSC BSSC Recruitment Rules.

Bihar SSC Mines Inspector Vacancy Details Total : 100 Post

Post Name

Total Post

Eligibility

Mines Inspector

100

  • Diploma in Mines and Mines Surveying from Any Recognized Institute in India OR Degree in Geology from Any Recognized University in India.

Category Wise Vacancy Details

Post Name

General

BC

EBC

EWS

OBC Female

SC

ST

Total

Mines Inspector

41

11

19

10

03

15

01

100


How to Fill BSSC Mines Inspector Online Form

  • Bihar Staff Selection Commission BSSC Mines Inspector Recruitment 2021. Candidate Can Apply Between 20/09/2021 to 22/10/2021
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Jobs Application Form in Bihar Staff Selection Commission Latest Job Recruitment 2021.
  • Kindly Check and Collect the All Document - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • If Candidate Are Required to Paying the Application Fee Must Pay and Complete Your Form
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

Interested Candidates Can Read the Full Vacancy Notification Before Apply Online.

Some Useful Important Links


Apply Online - Click Here

Download Notification - Click Here

Official Website - Click Here

Delhi RRC NR Various Trade Apprentice Bharti Online Form 2021 : रेलवे भर्ती सेल आरआरसी उत्तरी क्षेत्र एनआर दिल्ली में निकली भर्ती

Delhi RRC NR Various Trade Apprentice Bharti Online Form 2021 : रेलवे भर्ती सेल आरआरसी उत्तरी क्षेत्र एनआर दिल्ली ने अपनी नई भर्ती अपरेंटिस 2021 जारी की है जो आरआरसी एनआर / एनआर -01/2021 क्लस्टर लखनऊ (एलकेओ), अंबाला, फिरोजपुर के विभिन्न प्रकार के ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र है। 20 सितंबर 2021 से 20 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। रेलवे एनआर की इस भर्ती में आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है और योग्यता संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदन शुल्क: पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 / – रुपये, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच उम्मीदवारों और सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं। अन्य जानकारी जैसे कि चयन प्रक्रिया/मेरिट कब जारी की जाएगी और भर्ती संबंधी अन्य जानकारी विज्ञापन पढ़कर ही लागू की जानी चाहिए।


Railway Recruitment Cell Northern Region (RRC NR)

RRC NR Delhi Region Apprentice Recruitment 2021

Advt No. : RRC/NR-01/2021 Short Details of Notification

Important Dates

  • Application Begin : 20/09/2021
  • Last Date for Apply Online : 20/10/2021
  • Pay Exam Fee Last Date : 20/10/2021
  • Merit List : 09/11/2021

Application Fee

  • General / OBC / EWS: 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • All Category Female : 0/-
  • Pay the Examination Fees Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode Only.

RRC NR Apprentice Age Limit as on 20/10/2021

  • Minimum Age : 15 Years.
  • Maximum Age : 24 Years
  • Age Relaxation Extra as per Recruitment Rules.

RRC Northern Region Apprentice Vacancy Details Total : 3093 Post

Post Name

Total Post

Eligibility

RRC NR Various Trade Apprentice

3093

  • Class 10 High School Exam With Minimum 50% Marks and ITI / NCVT Certificate in Related Trade.

RRC NR Apprentice Recruitment 2021 Unit Wise Vacancy Details

Cluster Lucknow (LKO)

Division Name

General (UR)

SC

ST

OBC

Total

LKO Div

167

52

24

92

335

Bridge Workshop, LKO

23

07

02

11

43

C&W Shop AMV LKO

202

72

02

98

374

Locomotive Workshop CB/LKO

177

65

02

89

333

Locomotive Workshop ELECT-CB/LKO

121

44

01

59

225

Cluster Ambala (UMB)

Division Name

General (UR)

SC

ST

OBC

Total

JUDW Workshop (Cluster Ambala)

224

85

0

111

420

Cluster Delhi DLI

Division Name

General (UR)

SC

ST

OBC

Total

Bridge Workshop, TKJ

36

11

04

14

65

TMC Line

06

02

01

03

12

C&W/NSDL

72

21

11

39

143

C&W / DLI

38

11

06

20

75

C&W/DEE DLI DIV

22

06

03

11

42

C&W HNZM

34

10

05

18

67

Electric Loco Shed / GZB (DLI DIV)

57

17

08

31

113

EMU / GZB (DLI / DIV)

57

16

08

29

110

DSL SHED / TKD DLI DIV

54

15

08

29

106

DSL SHED / SSB DLI DIV

31

09

04

17

61

Cluster Firozpur (FZR)

Division Name

General (UR)

SC

ST

OBC

Total

DMU CAR Base, JUC (FZR DIV)

32

12

0

05

49

C&W Workshop FZR DIV

54

21

0

09

84

DSL SHED LDH FZR DIV

135

54

0

25

214

Workshop Mech. ASR

84

39

0

41

164

Bridge Workshop JUC

33

08

03

14

58

How to Fill RRC NR Delhi Trade Apprentice Online Form

  • Railway Recruitment Cell RRC NR Delhi Region Various Trade Apprentice Recruitment 2021. Candidate Can Apply Between 20/09/2021 to 20/10/2021
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Jobs Application Form in RRC Delhi NR Trade Apprentice Recruitment 2021.
  • Kindly Check and Collect the All Document - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • If Candidate Are Required to Paying the Application Fee Must Pay and Complete Your Form
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

Interested Candidates Can Read the Full Vacancy Notification Before Apply Online.


Some Useful Important Links

Apply Online - Registration | Login

Download Notification - Click Here

Download Trade Wise Vacancy - Click Here

Official Website - Click Here

UPPCL Assistant Accountant bharti 2021 : यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती 2021 की निकली भर्ती, करे आवेदन

 Uttar Pradesh Power Corporation Ltd. Assistant Accountant recruitment 2021 eligibility , important dates , application fees , selection process , salary : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) UP में बिजली से सम्बंधित काम देखती है | UPPCL ने हाल ही में UPPCL Assistant Accountant bharti 2021 के अंतर्गत सहायक लेखाकार भर्ती यूपीपीसीएल 2021 ऑनलाइन फॉर्म निकाले हैं |  

UPPCL Assistant Accountant bharti 2021 thumbnail

 यह एक सुनहरा मौका है उन सभी  उम्मीदवारों के लिए जो एक अच्छी नौकरी चाहते हैं | इसमे कुल 240 पदों पर भर्ती की बात की गयी है | बहुत से पद हैं इसलिए इस मौके को हाँथ से जाने न दें |

UPPCL Assistant Accountant bharti eligibility (शैक्षणिक पात्रता)

Post Name(पद नाम)कुल पद Eligibility(पात्रता)

 

 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

 

240

 

Bachelors degree (commerce) वाणिज्य में स्नातक 

UPPCL Assistant Accountant bharti category wise details ( श्रेणीवार जानकारी )

पद कोड पद नामUREWSOBCSCSTकुल 
 

 

21

 

 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

109

 

24

 

56

 

48

 

03

 

240

UPPCL Assistant Accountant bharti last date (महत्वपूर्ण तिथियां)

नोटिफिकशन के अनुसार इच्छुक अवं योग्य उम्मीदवार 08 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकेंगें |  अंतिम तिथि जिस दिन तक आवेदन किये जा सकते हैं वो 28 अक्टूबर 2021 रखी गयी है |

  1- आवेदन शुरू 08 / 10 / 2021

  2- आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 / 10 / 2021 तक 

  3- परिक्षा की  तिथि दिसंबर के पहले सप्ताह में 

UPPCL Accountant bharti 2021 Age limit (आयु सीमा)

  UPPCL Assistant Accountant recuitment 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा कुछ इस प्रकार है 

 

Post Name(पदों नाम)Maximum Age limit (अधिकतम आयु सीमा)
 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

न्यून्तम आयु – 21 वर्ष

अधिकतम आयु – 40 वर्ष 

 

1-07-2021 के हिसाब से 

 

आयु में छूट नियमानुसार अतिरिक्त।

 

(Age Relaxation in UPPCL सहायक लेखाकार  bharti 2021 as per rules given in notification) 

 

Assistant Accountant recruitment UPPCL fees (आवेदन शुल्क)

UPPCL Assistant Accountant recruitment 2021 इस notification के हिसाब से एप्लीकेशन फीस कुछ इस प्रकार राखी गयी है :-

एससी (SC)/ एसटी (ST)/: 826 / –

सामान्य / ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस(EWS): 1180 / –

दिव्यांग  (PH): 12 / –

UPPCL Assistant Accountant Salary (वेतन) 

UPPCL Assistant Accountant salary काफी अलग – अलग चीज़ों पर निर्भर करती है | पर आम तौर पे रहने वाली salary कुछ इस प्रकार है :-

 

Post Name(पदों नाम)Salary (वेतन)
 

सहायक लेखाकार 

(Assistant Accountant)

 

 

29,800 – 94,300

UPPCL Assistant Accountant bharti selection process (चयन प्रक्रिया)

एक उम्मीदवार को इस भर्ती में चयनित होने के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा :-

Written Test

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी notification भी पढ़ सकते हैं | इस भर्ती में होने वाले updates के बारे में जानकारी के लिए आप इनकी official website के touch में ज़रूर रहे |

UPPCL Assistant Accountant syllabus 2021 ( सिलेबस)

UPPCl Assistant Accountant syllabus कुछ इस प्रकर है :-

1- सामान्य अंग्रेजी 

2- सामान्य हिंदी 

3- Arithmatic

4- एकाउंट्स, ऑडिट  एंड इनकम टैक्स 

UPPCL Assistant Accountant Accountancy Syllabus

1- Trading and P & L Account and Balance sheet

2- Bills of Exchange

3- Self Balancing Ledger and Sectional Balancing

4- Capital revenue , Receipts & Payments , Income & Expenditure

5- Depreciation, Reserves and Provisions 

6- Branch and Departmental Accounts

7- Double Accounts System

8- Bank Reconciliation Statements

9- Rectification of Errors

10- Balance sheet Formats and Classification

UPPCL Assistant Accountant Auditing and Income tax Syllabus

1- Objects of Audit

2- Vouching and Verification

3- Rights, duties and liabilities of Auditor

4- Income tax provisions for Salary and Chapter VI of Income Tax Act 1961

5- Provisions related to TDS forms filed with Income Tax department  

Assistant Accountant UPPCL Vacancy 2021 registration (आवेदन कैसे करें)

1 – आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद के अनुसार दी गयी पात्रताओं की जांच कर लें |

2 – नियत तारीख यानी 28 / 10 / 2021 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा |

3 –  किसी भी रूप में अपूर्ण आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए ध्यान रखें की किया गया आवेदन पूर्ण हो |

4 –  नोटिफिकेशन में बताये गए तरीके से एप्लीकेशन submit करने से पहले सभी column की अच्छे       तरीके से जाँच कर लें | ताकि आप sure रहे की कुछ छूटा नहीं है |

6- Notification में बताये गए तरीके से आवेदन करने के आलावा कोई और तरीका मान्य नहीं है | इसलिए ध्यान रखें की आप उसी माध्यम से आवेदन करें |

7- नोटिफिकेशन के आखिर में आवेदन करने का तरीका साफ़ और आसान भाषा में दिया गया है 

8- नोटिफिकेशन में बहुत सी ऐसे जानकारी है , जिसे अनदेखा करने से आवेदन करते वक़्त आपको काफी कठिनाई हो सकती है | कृपया एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें | 

Important Links

 

 

Notification

 

 

Click Here

 

Apply Online

( लिंक 8 अक्टूबर 2021 से एक्टिव होगा )

 

 

Click Here

 

Official Website link

 

 

Click Here

 

टेलीग्राम चैनल से जुड़ें 

 

 

Click Here