
मेरे द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चार्ज हस्तान्तरित करते हुये नवीन तैनाती हेतु प्रस्थान किया जा रहा है। दो वर्ष से अधिक के कार्यकाल में आपके द्वारा जो मुझे स्नेह, आत्मीयता दी है और कार्य के प्रति जो सद्भावना का अनुभव करने को मिला है, वह मेरे लिये अमूल्य पूंजी है जो सदैव स्मरणीय रहेगी। इस चार्ज में कार्यरत रहते हुये मैंने बहुत सारी चीजे आपसे सीखी है और यह महसूस किया है कि आप सब नेतृत्व क्षमता एवं वृहद कार्य को अंजाम देने का व्यक्तित्व रखते है। मैं इसी भावना से विश्वास करता हूं कि हमारे 1 करोड़ 80 लाख बच्चों के सपनों को साकार करने एवं उनको अवसर की समानता देने में आप समस्त कार्यक्रमों एवं विभागीय योजनाओं में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुये पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था विकसित करने में कामयाब होगें और प्रदेश को एक grade competent प्रदेश के रूप में विकसित करेंगे।
मैं ह्दय से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, एवं अपनी हार्दिक शुभकामनायें देता हूं।
धन्यवाद।