Showing posts with label Polytechnic. Show all posts
Showing posts with label Polytechnic. Show all posts

UP Polytechnic JEECUP 2021 : ऑनलाइन कांउसलिंग आज से, सीटों के बराबर भी अभ्यर्थी नहीं

 उत्तर प्रदेश की पॉलीटेक्निक के विविध पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2021 ऑनलाइन करायी गई। जिसके परिणाम में सीटों के बराबर भी अभ्यर्थी नहीं मिल सके। परीक्षा में सीटों के सापेक्ष 41 हजार अभ्यर्थी कम बैठे थे। सोमवार को परिणाम जारी किया गया। जिसमें 93.11 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सिर्फ सात फीसदी अभ्यर्थी ही ऐसे थे जो प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए। एक लाख 74 हजार 770 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 सितम्बर से शुरू होगी। 

प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर 54 हजार सीट का खाली रहना तय है। इसके बाद मनपसंद ट्रेड नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रवेश नहीं लेंगे इसीलिए भी रिक्त सीटों की संख्या बढ़ सकती है। सत्र 2020-21 में पॉलीटेक्निक की एक लाख से ज्यादा सीट खाली रह गई थीं। 

ग्रुप ए: लखनऊ की टॉपर खुशी
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में लखनऊ की खुशी वर्मा ग्रुप में लखनऊ की टॉपर बनी हैं। खुशी को ओवरऑल रैंक 42 मिली है। परीक्षा में खुशी को 363.06 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर प्रियांश यादव रहे। प्रियांश की ओवल ऑल रैंक 72 है। प्रियांश का स्कोर 357.94 रहा।  इसके साथ ही लखनऊ में ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर परी साहू रहीं। परी को ओवरऑल रैंक 156 मिली है। परी का प्रवेश परीक्षा में स्कोर 347.71 है। ग्रुप वाइस फीमेल रैंक के-7 ग्रुप में लखनऊ की जरीन और के-5 ग्रुप में लखनऊ की रूपल टॉपर बनी हैं। 

एक लाख से अधिक ने छोड़ी थी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 31 अगस्त से चार सितम्बर तक हुई पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में कुल 302066 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन इनमें से 114426 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा में  187640 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। वहीं लखनऊ में कुल 45852 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 58 फीसदी  यानी 26810 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लगभग 42 फीसदी 19042 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा से किनारा कर लिया था। 

ऑनलाइन कांउसलिंग आज से
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 14 सितम्बर से शुरू हो रही है। पहले से आठवें चरण तक पूरी काउंसलिंग ऑनलाइन करायी जाएगी। संयुक्त प्रवेश परिक्षा परिषद निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थी अपने जनपद से ही काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे

पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा पर एक नजर
प्रवेश परीक्षा- 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक
परीक्षा माध्यम- ऑनलाइन
परीक्षा केन्द्र - 133
पंजीकृत अभ्यर्थी- 302066
परीक्षा शामिल अभ्यर्थी-187640
अनुपस्थित अभ्यर्थी- 114426
उत्तीर्ण अभ्यर्थी- 174770
फेल अभ्यर्थी- 12, 870
पॉलीटेक्निक में सीटों की संख्या- 228527

UP Board, 69000 Shikshak Bharti, 68500 Shikshak Bharti, Basic Shiksha News, CTET, Primary Ka Master, UPTET News, Shiksha Mitra News, Latest Shiksha Mitra News, PrimaryKaMaster, BasicShikshaNews

लखनऊ : पालीटेक्निक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही, मोबाइल फोन और लैपटाप पर 55 हजार विद्यार्थी घर बैठे परीक्षा देंगे

लखनऊ : पालीटेक्निक परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। कोरोना के चलते इस बार परीक्षाएं आनलाइन होंगी। पर्याप्त कंप्यूटर न होने के चलते मोबाइल फोन और लैपटाप पर विद्यार्थी घर बैठे परीक्षा देंगे। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सोनकर ने बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 18 से 27 अगस्त तक चलेंगी। तीन शिफ्टों में डेढ़ घंटे तक होने वाली परीक्षाएं सुबह नौ, 11:30 और दोपहर दो बजे से शुरू होगी। 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रदेश के 55 हजार से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे।


प्राक्टर रखेंगे नकल पर नजर: मोबाइल फोन और लैपटाप से परीक्षा के दौरान नकल रोकने की चुनौती भी कम नहीं है। सचिव ने बताया कि साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी। 30 विद्यार्थियों पर एक प्राक्टर होगा जो उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगा।

संस्थानों ने की वैकल्पिक व्यवस्था: मोबाइल फोन व लैपटाप से सेमेस्टर परीक्षाएं भले ही हो रही हों, लेकिन पालीटेक्निक संस्थानों में वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है। हीवेट पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य डा.यूसी वाजपेयी ने बताया कि कंप्यूटर लैब को तैयार कर लिया गया है। 15 बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास मोबाइल फोन व लैपटाप नहीं है, वे यहां परीक्षा दे सकते हैं। तीन शिफ्टों में होंगी पालीटेक्निक की परीक्षाएं, कंप्यूटर की कमी के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद ने लिया निर्णय /