Showing posts with label Railway-Bharti. Show all posts
Showing posts with label Railway-Bharti. Show all posts

RRB RRC Group D Exam 2021 : उम्मीदवार बोले- फॉर्म भरे ढाई साल हो गए, कब जारी होगी रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट

RRB RRC Group D Exam 2021 date : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर आंदोलन तेज हो गया है। पिछले ढाई साल से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शेड्यूल का इंतजार कर रहे युवा पीएम मोदी, रेल मंत्री, रेल मंत्रालय को टैग करते हुए ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं। 31 जुलाई को रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सभी चरण खत्म हो गए थे। सोशल मीडिया पर उम्मीदवार लगातार हैश टैग #RRC_GROUPD_EXAMDATE के साथ ट्वीट कर रहे हैं।


अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें रेलवे ग्रुप डी भर्ती का फॉर्म भरे करीब ढाई साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके सीबीटी शुरू नहीं हो सके हैं। यहां तक कि शेड्यूल भी घोषित नहीं हुआ है। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।

एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'रेलवे ग्रुप डी एग्जाम डेट जारी करो! एनटीपीसी 31 जुलाई को खत्म हो गई है। क्या अब सरकार कोरोना की तीसरी लहर का इंतजार कर रही है। ग्रुप डी की तिथि के ऐलान में इतना विलंब क्यों हो रहा है।'

रेलवे में अब सीनियर सेक्शन इंजीनियर की होगी सीधी भर्ती, जल्द होगा आवेदन

रेलवे ने डिप्लोमाधारकों के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए रास्ता खोल दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड को आदेश दिया है कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर भर्ती की कार्रवाई करें। इसके बाद सुपरवाइजर के लिए अधिकारी बनना आसान हो जाएगा।


रेलवे में कई तकनीकी विभाग हैं। इसमें इंजीनियरिंग, यांत्रिक, विद्युत प्रमुख हैं। इस विभाग में कर्मचारियों से काम कराने के लिए सुपरवाइजर के तीन पद हैं। इसमें जूनियर इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर व सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं। इसमें भर्ती होने के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा होती है। रेलवे में केवल सीधी भर्ती जूनियर इंजीनियर के पद पर होती है। न्यूनतम सात साल नौकरी करने के बाद पदोन्नत होकर सेक्शन इंजीनियर और बीस साल नौकरी करने के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर बनते हैं और अधिकांश कर्मचारी इसी पद से सेवानिवृत हो जाते हैं। जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारी अधिकारी के पद पर पदोन्नत नहीं हो पाते हैं। अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने के लिए सीनियर सेक्शन इंजीनियर होना अनिवार्य है, उसके बाद सहायक अभियंता के पद पर पदोन्‍नत‍ि के लिए विभागीय परीक्षा देनी पड़ती है। रेलवे बोर्ड ने डिप्लोमाधारकों के लिए अधिकारी बनने का रास्ता खोल दिया है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (एन) एमएम राय ने छह अगस्त को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि भर्ती बोर्ड सीधे सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर भर्ती करें। सभी जोन के महाप्रबंधक को आदेश दिया है कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड को पत्र भेजें। साथ ही जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात कर्मचारियों की पदोन्‍नत‍ि प्रभावित नहीं हो, इसलिए रिक्त पदों काे 50 फीसद पदोन्‍नत‍ि से और 50 फीसद सीधी भर्ती से भरा जाएगा।

रेलवे बोर्ड के इस पत्र के बाद भर्ती बोर्ड अब सीनियर सेक्शन इंजीनियर के लिए भी आवेदन मांगेगा। इस व्यवस्था के बाद डिप्लोमा के टाॅपर छात्र को सीनियर सेक्शन इंजीनियर बनने का मौका मिल पाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पांच साल नौकरी करने के बाद विभागीय परीक्षा देकर सहायक अभियंता के पद पर पद्दोन्नत हो पाएंगे। सेवानिवृत्त होेने तक पदोन्नत होकर ब्रांच आफिसर (संयुक्त निदेशक) बन सकते हैं। सीनियर सुपरवाइजर के पद रेलवे को कर्मचारी मिल पाएंगे।

रेलवे में ग्रुप डी पद पर भर्ती कराने का झांसा देने वाले ठग गिरफ्तार

तालकटोरा पुलिस ने रेलवे में ग्रुप डी पद पर भर्ती कराने का दावा कर साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, ठगी में शामिल दो आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।


इंस्पेक्टर अशोक कुमार के मुताबिक चार जुलाई को दिनेश कुमार ने दोस्त भूपेंद्र सिंह पर साढ़े तीन लाख हड़पने का आरोप लगाया था। ठगी की वारदात में भूपेंद्र के साथ फतेहपुर निवासी जय सिंह और इंद्रसेन भी शामिल थे। बुधवार सुबह आरोपियों को राजाजीपुरम स्थित टेम्पो स्टैंड के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी में शामिल होने की बात कबूल ली। वहीं, दिनेश कुमार के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी में भर्ती कराने के नाम पर उससे रुपये लिए गए थे। ठगों ने उसे तीन महीने तक ट्रेनिंग भी कराई थी। लेकिन ज्वाइनिंग नहीं हुई थी। काफी दिन गुजरने के बाद दिनेश ने रेलवे दफ्तर पहुंच कर पूछताछ की थी। इसके बाद उसे धोखेबाजों के चंगुल में फंसने का पता चला था।