Showing posts with label PET. Show all posts
Showing posts with label PET. Show all posts

PET EXAM 2021 REVISED ANSWER KEY: पीईटी परीक्षा 2021 की संसोधित उत्तर कुंजी जारी, देखें

 PET EXAM 2021 REVISED ANSWER KEY: पीईटी परीक्षा 2021 की संसोधित उत्तर कुंजी जारी, देखें




PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की उत्तर कुजी में बड़ा बदलाव , पूछे गए तीन गलत सवाल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 में बड़ा बदलाव हुआ है। दूसरी पाली की परीक्षा में एक प्रश्न का उत्तर (विकल्प) बदल गया है वहीं, तीन सवाल की गलत मिले हैं। आयोग की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों में पूरे अंक दिया जाएगा। संशोधित उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं।


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य सरकार की समूह ग के रिक्त पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 24 अगस्त को कराई गई थी। इम्तिहान दो पालियों सुबह 10 से 12 और अपरान्ह तीन से पांच बजे तक चला। इसमें शामिल होने के लिए 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उनकी परीक्षा 2253 केंद्रों पर कराई गई थी। चयन आयोग ने पहली और दूसरी पाली के प्रश्नपत्रों की मास्टर उत्तरकुंजी जारी किया था। 31 अगस्त को वेबसाइट पर लिंक जारी करके अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई। आयोग ने उत्तरकुंजी के सापेक्ष मिली आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराया। इसमें पहली पाली की परीक्षा में हुए सवालों का कोई जवाब नहीं बदला है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दूसरी पाली में एक प्रश्न का उत्तर (विकल्प) बदल गया है वहीं, तीन सवाल की गलत मिले हैं। इन गलत सवालों के सम्मुख उत्तरकुंजी में फुल मार्क्स लिखा गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों पर पूरे अंक दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पालियों में आठ-आठ सीरीज के प्रश्नपत्रों से परीक्षा कराई गई थी। दोनों पालियों की संशोधित उत्तरकुंजी वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी उसे देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार समूह 'ग' भर्तियों के लिए भविष्य में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य है। पीईटी के अंकों के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग की जाएगी। पीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का स्कोर, परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तारीख से एक वर्ष तक मान्य होगा। आयोग की ओर से विज्ञापित किए जाने वाले किसी भी पद पर चयन के लिए मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की श्रेणीवार (लंबवत व क्षैतिज आरक्षण) मेरिटवार शॉर्टलिस्टिंग उनके पीईटी के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी।

PET के प्रश्नपत्रों की मास्टर उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड, सात तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीती 24 अगस्त को संपन्न हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पहली और दूसरी पालियों के प्रश्नपत्रों की मास्टर उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यदि अभ्यर्थियों को मास्टर उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति है तो वे उसे सात सितंबर तक आयोग की वेबसाइट पर दर्ज कर सकते हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया कि मास्टर कुंजी को लेकर यदि अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति है तो वे आयोग की वेबसाइट पर दिये गए आब्जेकशन रेज लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर लागिन करने के बाद मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष अपनी आपत्ति अभिलेखीय साक्ष्य सहित दर्ज कर सकते हैं। किसी और माध्यम जैसे कि डाक या प्रत्यावेदन के जरिये उत्तर कुंजी के बारे में दी गई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। सात सितंबर के बाद आयोग की वेबसाइट से यह लिंक हट जाएगा और आपत्ति दर्ज करने की सुविधा खत्म हो जाएगी।

PET की सम्पन्न लिखित परीक्षा के मास्टर प्रश्नपत्र देखने तथा मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष जारी की गयी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज यहा से करे

विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2021, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 के अंतर्गत दिनांक 24-08-2021 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के मास्टर प्रश्नपत्र देखने तथा मास्टर प्रश्नपत्र के सापेक्ष जारी की गयी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए यहाँ क्लिक (Click) करें ।



लेखपाल भर्ती : PET 2021 रिजल्ट का इंतजार, नवंबर में होगी 7882 लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 24 अगस्त 2021 को आयोजित हुई प्रथम चरण की परीक्षा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के रिजल्ट का इंतजार है। पीईटी 2021 के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें लेखपाल भर्ती परीक्षा भी मुख्य है।

यूपीएसएसएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, पीईटी 2021 रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्व लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी।


यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती के लिए कितने अभ्यर्थियों ने पीईटी दिया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन अनुमान है इन पदों लिए 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी लेखापाल भर्ती परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो सकते हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के लिए 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने यानी करीब 17 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।

पीईटी 2021 रिजल्ट घोषित होने के बाद ही कट-ऑफ और सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का पता चलेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को अभी रिजल्ट जारी होने तक इंतजार करना चाहिए। वहीं जिनका पेपर अच्छा रहा है उन्हें नवंबर में होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी में जुट जाना चाहिए। क्योंकि उनके पास अब तैयारी के लिए दो महीने का ही वक्त बचा है।

UP PET 2021:- आयोग पीईटी के नॉर्मलाइजेशन स्कोर व व्यक्तिगत स्कोर के साथ मूल ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा

लखनऊ। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर शीट में हेराफेरी व छेड़छाड़ के लगने वाले आरोपों को देखते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) किसी भी विवाद से बचने के लिए बड़ी पहल करने जा रहा है। आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के नॉर्मलाइजेशन स्कोर व व्यक्तिगत स्कोर के साथ मूल ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी ओएमआर शीट के लिए आरटीआई या कोर्ट की शरण नहीं लेनी पड़ेगी।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीईटी की उत्तर कुंजी जारी कर ऑनलाइन आपत्तियां मंगाने की योजना पर काम हो रहा है। साथ ही ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए एक माह का लक्ष्य तय किया गया है। स्कैनिंग पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों के स्कोर नंबर आ जाएंगे। यह पूरी कार्यवाही 15 अक्तूबर तक पूरी हो जानी चाहिए ।


हेराफेरी पर लगेगा अंकुश

अभ्यर्थियों को वर्तमान में परीक्षा के समय ओएमआर की कार्बन प्रति मिलती है, जो कई बार अस्पष्ट होती है। मूल ओएमआर अपलोड किए जाने से हेराफेरी की किसी भी हरकत पर अंकुश लगेगा और गड़बड़ी आसानी से पकड़ी जा सकेगी।

होगा नॉर्मलाइजेशन

दो पालियों में परीक्षा के चलते प्रश्नों के कठिनाई को समान स्तर पर लाने के लिए तय फॉर्मूले पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। नार्मलाइजेशन स्कोर के साथ ओएमआर के आधार पर प्राप्त व्यक्तिगत स्कोर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

UPSSSC PET: परीक्षा का पूरा पेपर लीक हुआ, परीक्षा निरस्त, अफवाहों पे ध्यान न दे

UPSSSC PET: परीक्षा का पूरा पेपर लीक हुआ, परीक्षा निरस्त, अफवाहों पे ध्यान न दे क्योकि हमारी टीम ने news18  उत्तरप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पे जा के चेक किया वाह पर ऐसा कोई न्यूज़ नही मिला ये न्यूज़ बस आप लोग को धोखे मे रखने के लिए फैलाया जा रहा है और upsssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ऐसा कोई न्यूज़ नही दिखा,,, PET से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ आयेगी, हमारी वेबसाइट के थ्रू आज तक सबसे पहले पहुंचाई जाएगी धन्यवाद

UPSSSC PET Answer Key: PET परीक्षा के दोनो सिफ्ट का Answer Key हुआ, यहा से करे Download

UPSSSC PET परीक्षा का सिफ्ट 1 और सिफ्ट 2 का Answer Key हुआ,  Download करने के लिए नीचे दिये गये लिंक पे क्लिक करे फिर उसे PET Answers Key को  download करे

PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सवाल से परीक्षार्थी असामान्य

प्रयागराज : राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रयागराज के 76 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन कराया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए 74988 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में 61490 ने परीक्षा दी और 13498 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से 82 फीसद ने परीक्षा दी।


परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विनय तिवारी ने बताया कि 100 अंकों की परीक्षा में एक-एक अंक के 100 सवाल पूछे गए थे। 20 सवाल ग्राफ आधारित, 10 हंिदूी गद्यांश, 10 अंग्रेजी गद्यांश और 10 सवाल विज्ञान से पूछे गए थे। इसके अलावा 50 सवाल सामान्य ज्ञान और तर्कशास्त्र से पूछे गए थे। सामान्य ज्ञान के सवालों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। जबकि, अन्य विषयों के सवाल आसान थे। परीक्षा में शामिल सतीश तिवारी, शुभम दुबे, विपुल सिंह, शक्ति कुमार, अजीत कुमार, काजल पांडेय, उत्कर्ष राय और संतोषी पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने असहज किया। तर्कशास्त्र के सवाल तो काफी आसान पूछे गए थे। इस परीक्षा में कोरोना से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। इसमें अभ्यर्थियों से पूछा गया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को सबसे पहले को-वैक्सीन मुफ्त में दिया था। हालांकि, परीक्षार्थियों का यह भी मानना था कि पेपर संतुलित रहा।

कमिश्नर-डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण : परीक्षा केंद्रों का मंडलायुक्त संजय गोयल ने जगत तारन गल्र्स इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय जार्जटाउन तथा डीपी गल्र्स कटरा में निरीक्षण के साथ सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता भी परखी। डीएम संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारत स्काउट एंड गाइड एवं डीपीएस कालेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

घंटों जाम में फंसे रहे परीक्षार्थी
\नैनी : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के बाद मंगलवार को नैनी के सड़कों पर भारी जाम लग गया। तेज धूप के चलते जाम में फंसी एक युवती अरैल चौराहे के पास बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने पानी छिड़ककर होश में लाया। जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कुछ युवक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मशक्कत करते रहे। काफी देर बाद सिपाही पहुंचे।

औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त संजय गोयल ’ साभार-सूचना विभाग
प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। रोडवेज ने 350 अतिरिक्त बसें लगाई। इसमें करीब 15 हजार लोगों ने सफर किया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले परीक्षाíथयो का जमावड़ा रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार तड़के ही होने लगा था। सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे से वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी जाने वाले परीक्षाíथयों के लिए परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गई थीं। परीक्षा को लेकर परिवहन निगम ने पहले से तैयारी कर ली थी। आसपास के जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां प्रयागराज से परीक्षार्थी रवाना हुए।

प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचे परीक्षार्थी : प्रारंभिक अर्हता की लिखित परीक्षा देने आए अभ्यíथयों की भीड़ मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई।

कई छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पहुंचे। जनरल टिकट पर सफर करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में दर्जनों छात्रों को स्टेशन से लौटना पड़ा। जंक्शन के बाहर होटलों में छात्रों की भीड़ रही। ट्रेन के इंतजार में दर्जनों छात्र प्लेटफार्म पर भी बैठे नजर आए।

मुख्यालय से अतिरिक्त बसें चलाने के लिए निर्देश मिले थे। इसके लिए करीब साढ़े तीन सौ अतिरिक्त बसें चलाई गई।

PET: आयोग ने दोनों पालियों की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ सीरीज अपनी वेबसाइट पर अपलोड, 25 हजार भर्तियों की राह खुलेगी

लखनऊ : राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्ती के मकसद से उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2254 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित की। परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग ने दोनों पालियों की परीक्षाओं की प्रश्न पुस्तिकाओं की आठ-आठ सीरीज अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं, जिन्हें चार सितंबर तक देखा जा सकेगा। आयोग पीईटी का रिजल्ट सितंबर अंत तक घोषित करेगा।

इसी साल 25 हजार भर्तियों की राह खुलेगी : पीईटी के रिजल्ट के आधार पर शार्टलिस्ट किये जाने वाले युवाओं को इसी वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों में समूह-ग के 25 हजार पदों पर भर्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में मौका मिलेगा।

PET एग्जाम के पेपर की PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

UP PET Question Paper Booklet Under the advt.no. 01-exam/2021(PET): पीईटी एग्जाम के पेपर की pdf डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 



यहाँ से आप शिफ्ट 1 और 2 में पूछे गए प्रश्नपत्र के सभी सेटों की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. 
👇👇

PET Exam: जब पेपर जमा करवाया गया था तब ये यहा कैसे, ये कंटेंट facebook से लिया गया

PET Exam: जब पेपर जमा करवाया गया था तब ये यहा कैसे, ये कंटेंट facebook से लिया गया कितना सही है नही पता, हो सकता है ये गलत भी हो या सही भी जो लोग आज exam दिये होंगे उन्हें पता होगा,,, मेरा बस ये पोस्ट करने का इतना मतलब है ऐसा होता क्यो है,, 


और भी है लेकिन उसे डालने से कोई फायदा नही,,,, 

PET 2021: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सामान्य ज्ञान के सवाल से परीक्षार्थी असामान्य

प्रयागराज: राज्य सरकार की सेवाओं में समूह-ग के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को प्रयागराज के 76 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन कराया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए 74988 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में 61490 ने परीक्षा दी और 13498 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से 82 फीसद ने परीक्षा दी।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विनय तिवारी ने बताया कि 100 अंकों की परीक्षा में एक-एक अंक के 100 सवाल पूछे गए थे। 20 सवाल ग्राफ आधारित, 10 हंिदूी गद्यांश, 10 अंग्रेजी गद्यांश और 10 सवाल विज्ञान से पूछे गए थे। इसके अलावा 50 सवाल सामान्य ज्ञान और तर्कशास्त्र से पूछे गए थे। सामान्य ज्ञान के सवालों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। जबकि, अन्य विषयों के सवाल आसान थे। परीक्षा में शामिल सतीश तिवारी, शुभम दुबे, विपुल सिंह, शक्ति कुमार, अजीत कुमार, काजल पांडेय, उत्कर्ष राय और संतोषी पाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवालों ने असहज किया। तर्कशास्त्र के सवाल तो काफी आसान पूछे गए थे। इस परीक्षा में कोरोना से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। इसमें अभ्यर्थियों से पूछा गया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को सबसे पहले को-वैक्सीन मुफ्त में दिया था। हालांकि, परीक्षार्थियों का यह भी मानना था कि पेपर संतुलित रहा।

कमिश्नर-डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण : परीक्षा केंद्रों का मंडलायुक्त संजय गोयल ने जगत तारन गल्र्स इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय जार्जटाउन तथा डीपी गल्र्स कटरा में निरीक्षण के साथ सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता भी परखी। डीएम संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारत स्काउट एंड गाइड एवं डीपीएस कालेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

घंटों जाम में फंसे रहे परीक्षार्थी

\नैनी : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के बाद मंगलवार को नैनी के सड़कों पर भारी जाम लग गया। तेज धूप के चलते जाम में फंसी एक युवती अरैल चौराहे के पास बेहोश होकर गिर गई। लोगों ने पानी छिड़ककर होश में लाया। जाम खुलवाने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। कुछ युवक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मशक्कत करते रहे। काफी देर बाद सिपाही पहुंचे।

औचक निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त संजय गोयल ’ साभार-सूचना विभाग


प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। रोडवेज ने 350 अतिरिक्त बसें लगाई। इसमें करीब 15 हजार लोगों ने सफर किया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले परीक्षाíथयो का जमावड़ा रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार तड़के ही होने लगा था। सिविल लाइंस स्थित बस अड्डे से वाराणसी, प्रतापगढ़, कौशांबी जाने वाले परीक्षाíथयों के लिए परिवहन निगम की ओर से अतिरिक्त बसें लगाई गई थीं। परीक्षा को लेकर परिवहन निगम ने पहले से तैयारी कर ली थी। आसपास के जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां प्रयागराज से परीक्षार्थी रवाना हुए।

प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचे परीक्षार्थी : प्रारंभिक अर्हता की लिखित परीक्षा देने आए अभ्यíथयों की भीड़ मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन पहुंच गई।

कई छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पहुंचे। जनरल टिकट पर सफर करने की अनुमति नहीं है। ऐसे में दर्जनों छात्रों को स्टेशन से लौटना पड़ा। जंक्शन के बाहर होटलों में छात्रों की भीड़ रही। ट्रेन के इंतजार में दर्जनों छात्र प्लेटफार्म पर भी बैठे नजर आए।

मुख्यालय से अतिरिक्त बसें चलाने के लिए निर्देश मिले थे। इसके लिए करीब साढ़े तीन सौ अतिरिक्त बसें चलाई गई।

UPSSSC द्वारा आयोजित PET 2021 परीक्षा के पर्चा लीक में FIR विषयक, देखे आप इसेl

UPSSSC द्वारा आयोजित PET 2021 परीक्षा के पर्चा लीक में FIR विषयक, देखे आप इसे

UPSSSC PET exam: पीईटी परीक्षा आज, 2254 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

UPSSSC PET 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ‘ग’ के 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आज प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रयागराज के 76 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को प्राथमिक पात्रता परीक्षा ‘पेट का आयोजन होगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। यहां दोनों पालियों में कुल 74 हजार 988 परीक्षार्थी बुलाए गए हैं।


प्रत्येक तीन परीक्षा केंद्रों पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। लखनऊ में 57 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) होगी। परीक्षा में करीब 41907 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर पीईटी की परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। एडीएम (आपूर्ति) और परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ आरडी पांडे ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सभी सेंटरों पर संबंधित थानों से पुलिस बल तैनात रहेगा। अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पलना करना होगा।

PET 2021: समूह 'ग' के पदों पर भर्तियों के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आज, इम्तिहान से दो घंटे पहले केंद्र पहुंचना जरूरी

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवाओं में समूह 'ग' के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) मंगलवार को सभी जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित करेगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। पीईटी के लिए 20,72,903 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर इम्तिहान शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा। दोनों पालियों में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।


पीईटी के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 2254 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा की निगरानी के लिए कुल 70,000 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। यह सीसीटीवी कैमरे हर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार, प्रत्येक परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम (प्रधानाचार्य कक्ष) और अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगाये गए हैं। इन कैमरों के जरिये न सिर्फ पूरी परीक्षा की रिकार्डिंग करायी जाएगी, बल्कि आयोग मुख्यालय पर लाइव फीड के जरिये प्रत्येक गतिविधि पर नजर भी रखी जा सकेगी।


प्रत्येक जिले में विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को बतौर प्रेक्षक भी तैनात किया गया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि सोमवार शाम तक सभी प्रेक्षक आवंटित जिलों में पहुंच कर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा में जुट गए थे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट को ही देखें।


बिना मास्क प्रवेश नहीं : किसी भी अभ्यर्थी को बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोविड प्रोटोकाल के तहत अभ्यर्थियों को हैंड सैनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ ले जाने की अनुमति होगी।

अभ्यर्थियों को यह लेकर आना अनिवार्य : परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच होगी। अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचानपत्र जैसे कि आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति और एक छायाप्रति और पासपोर्ट साइज की नवीनतम दो फोटो जिस पर उनका नाम व रोल नंबर लिखा हो, लेकर आना अनिवार्य है।

UPSSSC PET News : बागपत जिले के 4 परीक्षा केंद्र बदले, 10 अन्य जिलों में संशोधन, संशोधित प्रवेश पत्र यहाँ से करे डाउनलोड

UPSSSC PET News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 24 अगस्त 2021, मंगलवार को होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए बागपत जिले के चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। इसके साथ ही आगरा, औरैया, मुजफ्फरनगर, अमेठी और आजमगढ़ समेत 10 जिलों के परीक्षा केंद्रों के पतों में संशोधन किया गया है।


यूपीएसएसएससी की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा मंगलवार को होनी है। यानी परीक्षा से तीन दिन पहले ही आयोग ने परीक्षा केंद्रों में जरूरी संशोधन व बदलाव किया है। अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या नीचे दिए लिंक से पूरा नोटिस देख सकते हैं।

यूपीएसएसएससी ने 21 अगस्त 2021 को जारी आधिकारिक नोटिस में कहा है कि बागपत जिले के 04 परीक्षा केंद्र जिनका उल्लेख सारणी-01 में किया गया है, इन परीक्षा केंद्रों पर आवंटित संबंधित अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है।

UPSSSC PET 21 August Notice

आयोग की ओर से निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों के अनुसार अभ्यर्थियों के संशोधित प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं।



PET परीक्षा में देने जाने से पहले निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें

निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें

1. एडमिट कार्ड ले जाना है

2. आधार कार्ड + उसकी फोटो कॉपी ले जानी है

3.2 फोटो (जिसके पीछे नाम और रोल नंबर लिखा हो।)

4. नीला या काला बाल पॉइंट पेन

5. कोई भी घड़ी नही पहननी है

6. मास्क और सेनिटाइजर आवश्यक है

7. एग्जाम शुरू होने के आधे घंटे पहले कक्षा में पहुच

जाना है।

8. परीक्षा केंद्र का कोड एडमिट कार्ड देखकर नही भरना

है। बल्कि आपको परीक्षा कक्ष में ही कोड बताया

जाएगा (जो 4 अंक का होगा)। ... खुद से भर लेने की

जल्दबाजी न करे।

9. OMR में जहां आपका नाम लिखने का कॉलम बना होगा वहां आपको केवल हिंदी भाषा मे ही नाम लिखना

है। अन्य किसी भी भाषा मे मान्य नही होगा।

10.1/4 की निगेटिव मार्किंग है। अर्थात 4 गलत

करने पर एक सही वाले का अंक कट जाएगा।

PET परीक्षा लेकर पूरी सतर्कता, हाईटेक कैमरा की देखरेख मे होगी परीक्षा

अंबेडकरनगर। आगामी 24 अगस्त को होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम किए हैं। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती करेगा।

परीक्षा की शुचिता को कायम बनाए रखने के लिए डीएम सैमुअल पॉल एन लगातार सीडीओ घनश्याम मीणा व एडीएम डॉ पंकज वर्मा के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लेने में जुटे हैं।

सतर्कता के चते ही पुलिस ने बीते दिनों ही पीईटी परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश कर रहे चार आरोपियों को पकड़ कर जेल भी भेजा था। अकबरपुर कोतवाली पुलिस की इस सफलता के बाद समूचे जिले में पुलिस टीम ने सक्रियता बढ़ा दी है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने को पुलिस की अलग अलग टीमें सर्विलांस के अलावा मुुखबिरी के आधार पर भी काम कर रही हैं

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सभी थाना क्षेत्रों में सादे वर्दी में विशेष टीम गठित की है, जो शिक्षकों, आम नागरिकों व छात्र-छात्राओं के बीच जाकर साल्वर गैंग या पर्चा लीक करने वाले गैंग की हरकतों पर सीधी नजर रख रही है। एसपी प्रतिदिन देर शाम इस टीम के साथ बैठक कर रोज का फीडबैक भी ले रहे हैं।

शनिवार देर शाम एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के पेपर पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह सभी पेपर परीक्षा के दिन सीसीटीवी कैमरे की देखरेख व प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोले जाएंगे। प्रश्न पत्रों की पारदर्शिता के साथ तनिक सी लापरवाही पाए जाने पर केस दर्ज कर संबंधित को सीधे जेल भेजा जाएगा। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा से लेकर परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।

UPSSSC PET के, कुछ परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन हुआ है जिनका भी इन परीक्षा केंद्रों पर है वह नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले

UPSSSC PET के, कुछ परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन हुआ है जिनका भी इन परीक्षा केंद्रों पर है वह नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले