शिक्षा विभाग : प्रदेश में 6 से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं को स्कूल में प्रवेश दिलाने की पहल

लखनऊ। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 6 से 14 वर्ष की सभी बालिकाओं को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। खंड अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को शिक्षा प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में 14 वर्ष की सभी बेटियों को स्कूल में प्रवेश मिल गया है।


बेसिक शिक्षा निदेशक सवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 6 से 14 वर्ष तक की शत प्रतिशत बालिकाओं का स्कूल में नामांकन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस ग्राम पंचायत में सभी बालिकाओं का नामांकन कराया जाएगा और वहां ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की ओर से इस संबंध में घोषणा पत्र जारी किया जाता है तो उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।