शिक्षा विभाग के 675 कार्मिकों का प्रशिक्षण

कारोना की तीसरी संभावित लहर से बचाव के लिए आयुक्त सभागार में मंगलवार को शिक्षा विभाग के 765 कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र पूरा हुआ। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार ने कहा कि दूसरी लहर से सबक लेते हुए कांटैक्ट ट्रेसिंग को और दुरुस्त करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कांटैक्ट ट्रेसिंग यदि ठीक से की जाय तो इससे लाकडाउन को रोका जा सकता है। एडीएम ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। दूसरी लहर के दौरान उनके कार्यों की सराहना की। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कन्नौजिया ने भी जरूरी जानकारी दी। दो दिनों में आठ बैचों में 765 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव एवं डॉ. शिशिर कुमार भी मौजूद थे।