निस्तारित होंगी टीजीटी व पीजीटी परीक्षा के उत्तरों की आपत्तियां, भर्ती जल्द पूरी करने की तैयारी

प्रयागराज: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा कराने के फौरन बाद उत्तरमाला जारी कर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड भर्ती जल्द पूरी करने की तैयारी में है। उत्तरमाला को लेकर आई आपत्तियों को चयन बोर्ड विषयवार विषय विशेषज्ञों की समिति के समक्ष रखकर निस्तारित कराएगा, ताकि अक्टूबर तक भर्ती पूरी कर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जा सके।
  • 12603 पदों के लिए हुई टीजीटी परीक्षा
  • 2595 पद के लिए हुई पीजीटी की परीक्षा
  • आनलाइन आपत्तियों को विषय विशेषज्ञ की समिति करेगी निस्तारित, सुप्रीम कोर्ट का आदेश चयन बोर्ड भर्ती पूरी कराने में जुटा
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में सात और आठ अगस्त को तथा प्रवक्ता संवर्ग की परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को दो पालियों में हुई थी। 12603 पदों के लिए टीजीटी परीक्षा व 2595 पद के लिए पीजीटी की परीक्षा हुई। परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने उत्तरमाला जारी कर किसी भी उत्तर से असहमत होने पर अभ्यर्थियों से साक्ष्य के साथ आनलाइन आवेदन मांगे। इतिहास, नागरिक शास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों को लेकर उत्तरमाला पर सवाल उठाते हुए आनलाइन आपत्तियां चयन बोर्ड के आब्जेक्शन पोर्टल पर की गई हैं। इनमें ज्यादातर शिकायतें हंिदूी विषय से हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि विषयवार आपत्तियों को अलग-अलग करके जल्द ही कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। विशेषज्ञों की कमेटी शिकायतों का निस्तारण सर्वसम्मति से करेगी। संशोधन मिलने पर उत्तर को संशोधित कर दिया जाएगा। इधर, चयन बोर्ड इस भर्ती को इसलिए जल्द पूरी कराने में जुटा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्टूबर तक भर्ती करने का निर्देश पहले ही चयन बोर्ड को दिया है। इसी को ध्यान में रखकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है।