अक्तूबर तक मिलेगी विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, पोर्टल पर डाटा फीडिंग का काम ठप, राज्य परियोजना कार्यालय को दी गई है सूचना

ऐसे तो अक्तूबर तक मिलेगी विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस, पोर्टल पर डाटा फीडिंग का काम ठप, 10 प्रतिशत ही हो सकी है फीडिंग, अधिकारी बोले- राज्य परियोजना कार्यालय को दी गई है सूचना

वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की ड्रेस का पैसा इस बार से सीधे अभिभावकों के खाते में भेजा जाना था। प्रत्येक विद्यार्थी को दो ड्रेस के लिए 600 रुपये मिलने थे जिले भर के इन विद्यार्थियों की संख्या एक लाख 96 हजार है इनके ड्रेस पर 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


खाते में पैसे भेजने के लिए शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के डीबीटी मॉडल पर बच्चों की डिटेल सत्यापित कर बीईओ को भेजनी है बीएसए द्वारा सत्यापन के बाद डिटेल भेजी जाएगी इसके बाद खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे। डिटेल जुटाने करने के लिए 15 जुलाई तक समय निर्धारित किया गया था। पोर्टल में गड़बड़ी के चलते 10 प्रतिशत फीडिंग का कार्य ही पूरा हुआ है। गड़बड़ियों को शिकायत के बाद 19 जुलाई तक फोडिंग पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, 19 के बाद से पोर्टल पर काम पूरी तरह से ठप है। ऐसे में सितंबर में स्कूल खुलने पर बच्चों को बिना यूनिफार्म स्कूल जाना पड़ेगा डोटी के तहत 30 जुलाई तक अभिभावकों के खाते में पैसे भी हस्तांतरित होने थे मगर अगस्त के एक सप्ताह चुके हैं, लेकिन पैसे नहीं आए। वहीं सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को दो साल से यूनिफार्म नहीं मिला है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का कहना है कि फिलहाल 2000 बच्चों का ही डाटा फीड हो सकता है। कल से भी शुरुआत होती है तो बच्चे बच्चों का डाटा फीड करने में करीब 45 दिन यानी अक्तूबर तक का समय लग सकता है।