आईटीआई में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश के लिए रविवार को पहली कटऑफ सूची जारी की गई। पहली सूची में स्थान पाने वाले युवाओं को 15 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। राजकीय आईटीआई पांडुनगर के प्रधानाचार्य और जिले के नोडल अधिकारी केएम सिंह ने बताया कि इस बार हाईस्कूल के अंकों के आधार पर सामान्य वर्ग की कटऑफ 88-95, ओबीसी की 87-95, एससी की 85-92 और एसटी की 76-82 प्रतिशत रही है।

छह काउंटर बनाए गए

अभ्यर्थियों के दाखिले के लिए छह काउंटर बनाए गए हैं। सुबह 10 से शाम 4:30 बजे तक आने वालों का प्रवेश लिया जाएगा। इसी तरह पांडुनगर परिसर स्थित लाल बंगला महिला आईटीआई के प्रधानाचार्य अरुण मिश्रा और राजकीय महिला आईटीआई बर्रा विश्व बैंक की प्रधानाचार्य नेहा बाजपेई ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये दस्तावेज लाना जरूरी

प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को 300 रुपये कॉशन मनी और एक साल की फीस के 480 रुपये समेत हाईस्कूल की अंकतालिका और प्रमाण पत्र की मूल और छायाप्रति, चार फोटो, आरक्षण श्रेणी के प्रमाण पत्र की मूल और छायाप्रति लानी होगी। Basic Shiksha News,