पंचायत सहायक की नौकरी पाने के लिए लगाया फर्जी प्रमाण पत्र, जांच में हुआ खुलासा

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं। उन्नाव जिले में पंचायत सहायक की नौकरी पाने के लिए पिता की कोरोना से मौत का फर्जी प्रमाण पत्र लगाना भारी पड़ा। अब आवेदक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


औरास के बयारी गांव निवासी आदर्श गुप्ता ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र दिया था कि एससी वर्ग के ज्ञानेंद्र कुमार ने अपने पिता सुखलाल की कोरोना से मौत का फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर पंचायत सहायक की नौकरी हासिल कर ली है। शिकायत पर डीएम ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल से कराई। सिटी मजिस्ट्रेट की जांच में पता चला कि आवेदक ने 17 अगस्त को कोरोना से पिता की मौत की पुष्टि के लिए आइडी नंबर एलयूसीएन 0033362519 से आरटीपीसीआर पॉजिटिव का जो प्रमाणपत्र लगाया गया था, उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सिटी मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने सीडीओ को आवेदक पर कार्रवाई के आदेश दिए। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव शिव बरन सिंह ने आवेदक ज्ञानेंद्र कुमार के खिलाफ औरास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।