बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक अब बनेगे खिलाडी, बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां भी की पूरी

वाराणसी। बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक अब खेलों में भी अपना दमखम दिखाने वाले हैं। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर लीं हैं। 




शिक्षकों को खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए सोमवार से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पहल पर 'खेलो बनारस' के तहत जिले के सभी ग्रामसभा, विकास क्षेत्र व जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, युवा कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल व ओपेन स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होनी है।