शिक्षामित्रों के संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को को सौंपा ज्ञापन

 ज्ञानपुर । पीडित, बेबस और अंधकारमय भविष्य के कगार पर खड़े शिक्षामित्रों को न्याय देने के समबन्ध में शिक्षामित्रों के संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षमित्र संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख बहत्तर हजार शिक्षामित्र अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे थे। सन् 2012 में समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय सरकार बनने पर प्रदेश के विद्यालयों में अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर सम्मानजनक जिन्दगी जीने का अधिकार दिया गया था। किन्तु कतिपय कारणों से शिक्षामित्रों का शिक्षक पद का समायोजन निरस्त हो गया। जिससे शिक्षामित्र पुनः । अति अल्प मानदेय पर कार्य करने को विवश हो गया है। और आर्थिक संकट में फंस गया है। शिक्षामित्रों ने समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय 2022 के चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने की बात शामिल करने की माँग की।