छात्रों का भोजन परिषदीय शिक्षकों का पचा देगा खाना, जानिए पूरा क्या है मामला

अलीगढ़, : कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मध्याह्न भोजन गुरुजनों के पेट का खाना पचा देगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि मध्याह्न भोजन निधि के नाम से संचालित खातों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की शाखाओं में खोलने के लिए शासन की ओर से आदेश किए गए हैं। मगर ग्रामीण अंचल में एसबीआइ की शाखाएं कम व बहुत दूर-दूर हैं। ऐसे में शिक्षक अपने विद्यालय से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर शाखा से आहरण व वितरण कार्य करने को चक्कर लगाएंगे। इसका शिक्षकों ने विराेध भी किया है।