NEET 2021: ऊंची हील सैंडल, जूते, बुंदा और बाली पहन कर नहीं दे सकेंगे परीक्षा

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए 12 सितंबर को होने वाली ''यूजी-नीट 2021'' शहर के 32 सेंटरों पर होगी। इसमें 18096 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। परीक्षार्थी लंबी आस्तीन वाले कपड़े, ऊंची हील की सैंडल, जूते, बुंदा, बाली, नाक की कील आदि पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगे।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीबीएसई की मदद से इसका आयोजन कर रही है। नगर में भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत यह परीक्षा कराई जाएगी। 02 से 05 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को दो घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।

इन चीजों को साथ न ले जाएं

कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉ़क्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, कलम, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी, कंगन, कैमरा, आभूषण, धातु की वस्तुएं, माइक्रो चिप और कोई भी खाद्य सामग्री साथ नहीं ले जा सकते।