NEET SS 2021 : नीट एसएस परीक्षा के लिए आज से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

NEET SS 2021 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ( एनबीई ) आज से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी 2021 ( नीट एसएस 2021 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो खोल देगा। इच्छुक उम्मीदवार आज दोपहर 3 बजे से nbe.edu.in पर जाकर नीट एसएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। नीट एसएस परीक्षा का आयोजन विभिन्न ग्रुप्स के लिए 13 नवंबर और 14 नवंबर को किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन विंडो 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खुली रहेगी।
 

नीट एसएस एक पात्रता सह रैंकिंग परीक्षा है जो कि विभिन्न डीएम/एसीएच और डीएनबी एसएस कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होती है।

परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। 14 नवंबर को केवल एक शिफ्ट ( 3 बजे से 5.30 बजे तक ) में परीक्षा होगी।

NEET SS 2021: ऑनलाइन आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

- बर्थ सर्टिफिकेट की एक स्कैन कॉपी
- एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट
- एमबीबीएस मार्कशीट
- एमसीआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड या पैन कार्ड या कोई अन्य वैध आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी
- जाति प्रमाणपत्र
- पोस्पोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी
- सिग्नेचर की स्कैन कॉपी