Showing posts with label Basic Shiksha New. Show all posts
Showing posts with label Basic Shiksha New. Show all posts

अधिकांश शिक्षक नहीं कंप्यूटर के जानकार, कैसे पूर्ण हो फीडिंग का कार्य ?

 कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड नंबर और उनके अभिभावकों की खाता संबंधी डिटेल को मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन फीड करना है। यह काम शिक्षकों को सौंपा गया है। मगर तमाम विद्यालयों में शिक्षक कंप्यूटर चलाने में दक्ष नहीं हैं। साइट अटकने की समस्या भी है। इसलिए इस समस्या का समाधान करने की मांग शिक्षकों ने उठाई है।


चार से पांच दिन में पूरे होने हैं काम
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि ये काम पूरा करने में अभी चार से पांच दिन बचे हैं। मगर हकीकत ये है कि अभी ये काम ठीक से शुरू भी नहीं हो पाया है। विद्यालयों में कंप्यूटर जानकार तैनात करने चाहिए। साथ ही इंटरनेट की उपलब्धता भी हो। तभी ये काम पूरा हो सकेगा। इस संबंध में पूर्व में भी बीएसए को पत्र सौंपा था। आश्वासन मिला था कि इस समस्या को हल कराएंगे। मगर उनका स्थानांतरण हो गया। अभी साइट अटकने की समस्या तो है ही साथ में कंप्यूटर जानकार न होने से भी दिक्कतें हो रही हैं।

इनका कहना है
प्रभारी बीएसए आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि साइट अटकने के संबंध में लखनऊ में टेक्निकल टीम को बताया गया है। सबके लिए कंप्यूटर आपरेटर की व्यवस्था तो संभव नहीं लेकिन, इस मुद्दे पर बात कर कुछ हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए में लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से बच्चो के सीखने का कौशल रहा घट

गणित और साक्षरता के कौशल में आ सकती है गिरावट, ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की समस्या भी बड़ी चुनौती बच्चों को कई महीने लग सकते हैं। एड च्वाइस पब्लिक ओपिनियन ट्रैक एंड मार्निंग कंसल्ट नामक एक संस्था ने लॉकडाउन के कारण यूके असर असट लंदन/नई दिल्ली एजेंसी कोरोना वायरस से बचाव के लिए में घरों में बंद बच्चों पर एक सर्वे पिछले दो महीनों से कई देशों में स्कूल बंद और इससे बच्चों की किया है। इस सर्वे में 2201 ऐसे वयस्कों को शामिल किया गया है अकादमिक वर्ष की पढ़ाई बाधित हो जिनके बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं। रही है।

अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हो रहे हैं। ईएल एजुकेशन के कार्यकारी ईएफ एजुकेशन के कार्यकारी निदेशक स्कूल साल्ट ने कहा, विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय गर्मियों में होने वाली लंबी छट्टियों तक स्कूल से दूर रहने पर बच्चों के का दुष्प्रभाव बच्चों के सीखने के गणित और समझने संबंधी कौशल में कौशल पर पड़ता है। कोरोनावायरस के कारण जो हफ्तों स्थिति जल्द सामान्य नहीं होगी से स्कूल बंदी चल रही है, उसका इन कौशलों को वापस पाने बेहद बुरा प्रभाव पड़ेगा। के लिए

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास मद के अन्तर्गत 2017-18 वित्तीय वर्ष में आवंटित की गयी धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।

कोविड-19 के कारण उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विद्यालयों द्वारा शुल्क वृद्धि न किये जाने के संबंध में

दागी अफसर की तीन साल तक 10% पेंशन कटेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदोन्नति परीक्षा में की अनियमितता के मामले में सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता की तीन साल तक 10 प्रतिशत पेंशन काटने का निर्देश दिया है।

दागी अफसर की तीन साल तक 10% पेंशन कटेगी

यह मामला नलकूप मिस्त्री व तकनीकी सहायकों को अवर अभियंता पद पर पदोन्नति का है। इसके लिए जनवरी 2018 अर्हकारी परीक्षा में हुईं। इसमें अनियमितताएं हुईं। इस आरोप में तत्कालीन प्रमुख अभियंता (यांत्रिक) (अब सेवानिवृत्त) बाल कृष्ण मिश्र, की पेंशन में 10फीसदी की कटौती 03 वर्ष तक की जाएगी। इन पर आरोप है कि परीक्षा के संबंध में कतिपय आपत्तियों का निस्तारण हुए बिना नियुक्ति आदेश जारी कर दिया था।
पदोन्नति के लिए अर्हकारी परीक्षा के संबंध में प्राप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों के संबंध में प्रमुख अभियन्ता ( यांत्रिक ) कार्यालय स्तर पर मुख्य अभियन्ता ( नलकूप पूर्व) अयोध्या की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट की प्रतीक्षा भी नहीं की गई।इस पोस्ट का कंटेंट यहाँ से लिया गया है